फिर हारा कोरोना का डर

हांगकांग से लौटे संजौली निवासी की रिपोर्ट आई नेगेटिव राजधानी ने ली राहत की सांस, सर्दी-जुकाम पर हुई थी जांच

शिमला-आईजीएमसी में संदिग्ध कोरोना मरीज़ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिससे शिमला ने फिर से राहत की सांस ली है। गौर रहे कि हांगकांग से संजौली लौटे व्यक्ति का सर्दी जुकाम ठीक नहीं हो रहा था। इस पर उसके टेस्ट करवाए गए। अब जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने से लोगों ने राहत की सांस ली है। आईजीएमसी में संदिग्ध मरीज़ की एडमिशन से हालांकि फिर से अस्पताल में ओपीडी का ग्राफ गिर गया था, लेकिन प्रशासन का कहना है कि मरीज़ों को इस बाबत डरने की आवश्यकता नहीं हैं, सैंपल नेगेटिव आया है। गौर हो कि प्रदेश सरकार ने इस पर कड़ी नज़र रखे हुए हैं। कोरोना का इलाज लेने और देने में सुस्ती या लापरवाही बरती तो सख्त तौर पर दंड मिलेगा। प्रदेश सरकार ने ऐपेडेमिक एक्ट 1897 के तहत अधिनियम जारी किए हैं, जिसमें सभी सरकारी व निजी क्लीनिक के चिकित्सा अधिकरियों को ऐसे व्यक्ति जो कोविड-19 प्रभावित देशों की हाल ही में यात्रा कर भारत आए हैं और खांसी, बुखार, जुकाम अथवा सांस लेने में तकलीफ  जैसे लक्षणों के साथ चिकित्सीय परामर्श के लिए आते हैं कि सूचना संबंधित जिला सरविलेंस यूनिट को देना अनिवार्य माना गया है। गौर हो कि डब्लूएचओ ने कोरोना को पेनडेमिक घोषित कर दिया है। लिहाज़़ा प्रदेश में भी इसे लेकर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिस पर प्रदेश स्वास्थ्य और आयुर्वेद विभाग ने भी कमर कस ली है, जिसमें विभिन्न जिम्मेदारियों के साथ ड्यूटी तय की गई है। इस पर गौर करें तो अब यह अधिनियम आयुष चिकित्सा अधिकारियों पर भी लागू होंगे। इस पर गौर करें तो यदि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस के लक्षणों की संभावनाओं अथवा पुष्टि सहित प्रकाश में आता है और उपचार व बचाव के उपायों को अपनाने या मानने से मना करता है, तो संबंधित जिला दंडाधिकारी या अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी या उपमंडल दंडाधिकारी या अधिशाषी दंडाधिकारी, धारा 133 के अपराधिक प्रक्रिया, 1973(1974 के 2) के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अधिकृत होंगे। बहरहाल प्रदेश सरक ार ने भी प्रदेश वासियों से आग्रह किया है कि सामूहिक सभाआें के आयोजन को स्थगित करें, ताकि कोरोना वायरस की संभावनाआें को रोका जा सके।

The post फिर हारा कोरोना का डर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews