शिमला-राजधानी शिमला में सोमवार को दिन भर जाम लगा रहा। होली के एक दिन पहले शहर जाम रहा। दरअसल सोमवार को अधिकतर लोग होली पर्व के लिए अपने-अपने घर जा रहे थे। जिस वजह से शहर में दिन भर सड़कों में छोटे-बड़े वाहनों की कतारे लगी रहीं। ऐसे में लोगों को दिन भर टै्रफिक जाम ने बड़ा परेशान किया। शहर में सोमवार को सुबह से ही ट्रैफिक जाम होने से अपने-अपने कार्यालय भी देरी से पहुंचना पड़ा। शहर में बस स्टैंड, छोटा शिमला, लक्कड़ बाजार और रेलवे स्टेशन से 103 की ओर जाने वाली तीनों मुख्य सड़कों पर सुबह के समय गाडि़यों की कतारें लगी रहीं। इसमें काफी समय तक लोग फंसे रहे। जाम में स्कूल जाने वाले बच्चे और कार्यालय जाने वाले कर्मचारी फंसे रहे। सुबह के समय लक्कड़ बाजार रोड पर ट्रैफिक जाम लगा रहा। वहीं, विक्ट्री टनल पर ट्रैफिक कंट्रोल नहीं हो पा रहा है। इस कारण यहां पर ट्रैफिक जाम लग रहा है। यहां से गाडि़यों की लाइनें आगे 103 तक पहुंच रही हैं। यही नहीं इस कारण लक्कड़ बाजार की ओर भी जाम की स्थिति बन रही है। साथ में ओल्ड बस स्टैंड की ओर से भी गाडि़यों की लाइनें लग रही हैं। सुबह के समय स्थिति ज्यादा गंभीर हो रही है। सुबह के समय लोग दफ्तरों में जाते समय इस जाम में फंस रहे हैं। सोमवार को भी यहां ट्रैफिक जाम लगा रहा, जिसमें काफी समय तक स्थानीय और बाहर से आने वाले लोग फंसे रहे। शाम के समय भी यहां पर जाम देखने को मिला।
The post होली पर राजधानी जाम appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment