शिमला – स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड ने कहा कि इन कठिन परिस्थितियों में बिजली बोर्ड के कर्मी सेना के लोगों के रूप में अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और बिजली समस्या से निपटने के लिए तैयार हैं। बोर्ड के संयुक्त निदेशक अनुराग पराशर ने कहा कि बिजली की समस्या और इस बारे में सूचना के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। शिमला वृत के अंतर्गत शिमला के एसई लोकेश ठाकुर स्वयं बिजली की आपूर्ति का निरीक्षण करेंगे। इनके अतंर्गत आठ नियंत्रण कक्षों की स्थापना की गई है जिनमें शिमला शहर के नियंत्रण कक्ष का नंबर 0177-2807826 होगा और इसकी देख रेख शहर के अधिशाषी अभियंता तनुज गुप्ता करेंगे। इसी तरह शिमला मंडल के लिए 0177-2624123 पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसके इंचार्ज मंडल के अधिशाषी अभियंता प्रताप संगरोली होंगे। शिमला मंडल नंबर दो के लिए नियंत्रण कक्ष का न. 0177-2844022 है तथा इसके प्रभारी मंडल के अधिशाषी अभियंता सुनील जरेट होंगे। शिमला के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। यह सुन्नी, ठियोग और चौपाल में स्थापित किए गए हैं और इनके नंबर क्रमशः 0177-2786538, 01783-238231 और 01783-260031 हैं।
The post बिजली की दिक्कत हो तो यहां करें संपर्क appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment