नेरवा बस अड्डे में डीजल खत्म होने से 23 रूटों पर नहीं दौड़ पाई बसें
नेरवा – हिमाचल पथ परिवहन निगम में अव्यवस्थाओं के चलते सवारियों को आए दिन परेशानियां झेलनी पड़ती है। कभी बसों का खराब होना, तो कभी बीच रास्ते तेल खत्म होना आम बात है। बुधवार को भी नेरवा बस अड्डे में तेल खत्म होने से सवारियों को अच्छी खासी परेशानियां झेलनी पड़ीं। एचआरटीसी के नेरवा डिपो के बस अड्डे में डीजल खत्म होने से दो दिनों तक बसों के पहिए थमे रहे। परिवहन निगम के नेरवा बस अड्डे में बुधवार को डीजल समाप्त हो गया, जिस वजह से नेरवा डिपो के कुल 23 रूट प्रभावित हुए हैं, जिनमें बुधवार को आठ व गुरुवार को 15 रूटों पर बसें नहीं दौड़ पाईं। बसें न चलने की वजह से शिमला व अन्य स्थानों को जाने वाली सवारियों को बारिश के बीच भारी परेशानी उठानी पड़ी एवं मजबूरन टैक्सियों का सहारा लेना पड़ा। कुछ लोग शिमला जाने के लिए लोकल बसों में अपने घरों से तो नेरवा आ गए थे, परंतु सिलौड़ी, कुटांगण, धार चांदना व तांदियो से शिमला जाने वाली बसों में डीजल न होने के कारण उन्हें निराश होना पड़ा व शिमला पहुंचने के लिए टैक्सियों का सहारा लेना पड़ा, जबकि कुछ लोग निराश होकर वापस अपने घरों को लौट गए। धार चांदना, थरोच, टिकरी, नावधार देइया, सिलौड़ी आदि क्षेत्रों को बसें न चलने से नेरवा आए लोगों को घर वापस जाने के लिए निजी गाडि़यों अथवा टैक्सियों का जुगाड़ करना पड़ा। ऐसे में इन सवारियों को बीस रुपये की जगह पच्चास रुपए तक किराया अदा करना पड़ा। गुरुवार को शिमला के चार रूटों सहित कुल 15 रूटों पर बसों के पहिए थमे रहे। बताया जा रहा है कि शिमला से डीजल लेकर नेरवा आ रहा टैंकर गुरुवार सुबह से हो रही बर्फबारी के बीच खिड़की के समीप छारकी फंस गया था, जिस वजह से डीजल नेरवा नहीं पंहुच पाया। अड्डा इंचार्ज नेरवा हीरा लाल ने बताया कि बुधवार को ही तेल की डिमांड भेज दी गई थी, परंतु तेल लेकर आ रहा टैंकर खिड़की के समीप छारकी में बर्फ के बीच फंस गया था, जिसे अब निकाल लिया गया है व इसके नेरवा पहुंचते ही बसों की आवाजाही सामान्य कर दी जाएगी।
The post डीजल खत्म…थम गई बसों की रफ्तार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment