शिमला – स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में लगाए जाने वाले एस्केलेटर की फिजिबिलिटी रिपोर्ट आ चुकी है। इस कार्य को रोपवे विभाग कर रहा है। रोपवे द्वारा एस्केलेटर लगाए जाने से पहले स्थान का चयन और फिजिबिलिटी रिपोर्ट सहित डीपीआर बनाई गई थी। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट सही होने पर ही कार्य शुरू हो सकता है। अब यह रिपोर्ट स्मार्ट सिटी को दे दी गई है वह इस रिपोर्ट के अनुसार ही आगे की प्रक्रिया शुरू करेगी। स्मार्ट सिटी के तहत शहर में जहां-जहां ये एस्केलेटर लगाए जाने थे उन सबकी डीपीआर और फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। स्मार्ट सिटी के तहत शहर में पांच जगहों पर लिफ्ट और एस्केलेटर लगाए जाएंगे। इनकी शुरुआती सर्वे रिपोर्ट आ गई है। अब इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी तैयार हो चुकी है, जिसके अनुसार बताया जा रहा है कि शुरूआती तौर पर मालरोड पर रोटरी टाउन हाल से लोअर बाजार तक लगाए जाने वाले एस्केलेटर में कुछ एक दिक्कतें सामने आ रही हैं। इस स्थान पर कई लोगों के मकान बनाए गए हैं। ऐसे में इस प्रोजेक्ट के शुरू होने में दिक्कतें पेश आ सकती हैं। बता दें कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए जाने वाले कार्य की यह पहली फिजिबिलिटी रिपोर्ट है, जो कार्य के शुरू होने पर बाधा डाल सकती है। लिफ्ट और एस्केलेटर लगाने का काम रोपवे अथोरिटी को दिया गया है। शहर में चिन्हित स्थानों की फिजिबिलिटी रिपोर्ट देने के लिए कंसलटेंट नियुक्त किया गया था। इसी ने शुरुआती सर्वे रिपोर्ट भी दी है जिसमें कहा है कि शहर में एस्केलेटर और लिफ्ट लग सकते हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए 30 करोड़ रुपए का बजट तय किया है। अब जल्द ही स्मार्ट सिटी के कार्य जमीन पर दिखने लगेंगे। शहर में पहले चरण में 18 कार्य शुरू किए जा रहे हैं इसके लिए 31 मार्च तक टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शहर में पार्क, पार्किंग, लिफ्ट एस्केलेटर और सड़कों को चौड़ा करने के साथ-साथ कवर्ड पाथ और कई कार्य होने हैं। इसके अलावा शहर की सड़कों के साथ जो पुराने पैदल पाथ हैं उन्हें दोबारा बनाया जाएगा जिनमें लाइट लगाई जाएगी । इसके बाद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए किए जाने वाले कार्यों के कुछ एक टेंडर जून व दिसंबर में किए जाने हैं।
The post एस्केलेटर के लिए बढ़ सकता है इंतजार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment