बचत भवन में बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने ली फीडबैक
शिमला-जनगणना कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। ये विचार अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बुधवार को बचत भवन में जनगणना 2021 के लिए नियुक्त जिला एवं चार्ज ग्रामीण एवं शहरी में नियमित सहायकों के दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला चरण एक के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जनगणना के इस राष्ट्रीय कर्तव्य पर प्रदेश व देश का विकास निर्भर करता है। भावी योजनाओं का निर्माण और सफलता हमारे द्वारा किए गए जनगणना कार्य पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कर्तव्य है, जिसका सफलतापूर्वक निर्वहन कर हम देश सेवा के साथ-साथ जिम्मेदार नागरिक के दायित्व को भी पूरा करेंगे। उपनिदेशक जनगणना राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान मकान सूचीकरण और मकान की गणना राष्ट्रीय जनसंख्या मूल्यांकन करना, मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना के मोबाइल ऐप के संबंध में जानकारी राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर मूल्यांकन कार्य के संबंध में विभिन्न जानकारियां तथा जनगणना 2021 में प्रबंधन एवं निगरानी प्रणाली के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकोल संदीप नेगी ने बताया कि जिला स्तरीय इस कार्यशाला में नगर निगम शिमला, नगर परिषद रामपुर, नगर पंचायत नारकंडा, तहसील रामपुर, ननखड़ी, कुमारसैन, शिमला ग्रामीण, सुन्नी, झाकड़ी, उपतहसील तकलेच, सराहन, कोटगढ़, जलोग, धामी, जुन्गा के साथ-साथ जतोग के 36 नियमित सहायकों को यह प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यशाला में उपरोक्त के अलावा मुख्य प्रशिक्षक अर्चना नाहर, जिला समन्वयक केएल शर्मा, प्रशिक्षण सहायक रमन भी उपस्थित रहे।
The post जनगणना…मिलकर सफल बनाएं मुहिम appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment