शिमला – शहर में स्मार्ट सिटी के तहत राम बाजार एरिया से सब्जी मंडी तक सभी दुकानों को प्री-फैब्रिकेटेड ढ़ंग से बनाया जाएगा। इस कार्य को हिमुड़ा कर रहा है। इस कार्य के लिए अभी गंज बाजार के लिए 2.5 करोड़ रुपए के टेंडर लगाए गए हैं। बाकी स्थानों के लिए भी टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द कार्य शुरू किया जाएगा। गंज बाजार, लोअर बाजार, राम बाजार और सब्जी मंडी एरिया की दुकानों को प्री-फैब्रिकेटेड एमसी ने हिमुडा की टीम को बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत पूरे बाजार में जितनी भी दुकानें हैं उन्हें नए रूप में ढाला जाना है। एमसी का यह भी प्लान है कि ये सभी दुकानें एक रंग में नजर आएं। इसके लिए पूरे एरिया का विजिट करवाया गया। नगर निगम ने हिमुडा को यह काम सौंपा है। प्री-फैब्रिकेटेड दुकानों को प्री-फैब्रिकेटेड दुकान बनने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इनका स्ट्रक्चर आधुनिक तरीके का होता है। ये दुकानें भूकंपरोधी होती हैं, जिसमें किसी भी तरह की आपदा होने पर बचाव किया जा सकता है और ज्यादा नुकसान नहीं होता। स्टील का पक्का स्ट्रक्चर लगाकर पक्का ढांचा खड़ा किया जाता है जिसमें बार-बार रिपेयर और मरम्मत की जरूरत नहीं होती। अभी तक शिमला शहर की दुकानों में ऐसी कोई सुविधा नहीं है, लेकिन स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम ने प्राथमिक आधार पर इस काम को करने का फैसला लिया है। जिन दुकानों को गिराना जरूरी है, उन्हें गिराया भी जाएगा शहर के बाजारों में कारोबारी सालों से अपनी दुकानें चला रहे हैं। इनमें से कुछ दुकानें और गोदाम ऐसे हैं जो 90 के दशक से भी पुराने हैं। ये सभी दुकानें पुराने ढर्रे पर ही बनी हैं। ये लकड़ी से बनी हैं और अभी तक इन्हें कभी रिपेयर भी नहीं किया गया।
जहां जरूरी वहां होगी मरम्मत
गंज बाजार और लोअर बाजार में सबसे पुरानी दुकानें हैं। इनमें से कुछ दुकानों की हालत बेहद खस्ता है और कारोबारी उसी में कारोबार कर रहे हैं। इसकी एवज में एमसी दुकानों से किराया भी वसूलता है। साथ ही जिन दुकानों में मरम्मत की जरूरत है उनकी सबसे पहले मरम्मत की जाएगी। वहीं, यदि किसी दुकान को गिराना जरूरी हुआ तो उसे डिमॉलिश कर उतने ही स्पेस में दोबारा नया ढांचा खड़ा किया जाएगा।सब्जी मंडी एरिया में दुकानों का स्पेस कम होने के चलते आधा सामान रोड पर ही रहता है। ऐसे में दुकानों को खुला कर दायरा और बढ़ाया जा सकता है ताकि कारोबारियों को असुविधा न हो।
The post गंज बाजार में कुछ बड़ा होगा…देखते रह जाओगे appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment