शिमला-शिमला में भी कोरोना का खौफ लोगों में साफ देखा जा रहा है। हालांकि जनता कर्फ्यू का लोगों ने पूर्ण रूप से समर्थन किया है। इसके बाद जैसे ही पूरे हिमाचल में सोमवार को लॉकडाउन के आदेश हुए तो लोग इसका भी समर्थन करते देखे गए। इसके लिए शिमला में सोमवार को अधिकतर लोग दूर-दूर से पैदल चल कर अपने कार्यालय पहुंचे। शिमला में सोमवार को टैक्सियां, बसें पूरी तरह से बंद होने पर लोगों को दिक्कतें तो आईं लेकिन कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोगों ने इसे भी स्वीकारा है। हालांकि सड़कों पर केवल एंबुलेंस और कुछ एक वाहन चले। इसी के साथ शिमला के कार्ट रोड से लेकर माल तक पहुंचाने वाली पर्यटन विभाग की लिफ्ट जो लोगों के लिए काफी मददगार साबित होती है। इस लिफ्ट में हर रोज हजारों की संख्या में लोग सफर करते थे। लेकिन सोमवार को इस लिफ्ट में कु छ एक गिने चुने लोगों ने ही सफर किया। इसका एक कारण यह भी है कि लोगों में कोरोना वायरय का खौफ है और लिफ्ट एक ऐसा स्थान है जहां लोगों की भीड़ अधिक रहती है। भीड़ में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। ऐसे में लोगों ने सोमवार को लिफ्ट का भी प्रयोग नहीं किया।
The post लिफ्ट की बजाय पैदल चल कर घर पहुंचे लोग appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment