मुनाफाखोरों की शामत, लगानी होगी रेट लिस्ट

शिमला में जिला दंडाधिकारी अमित कश्यप ने दिए निर्देश, बीस दिन के लिए नमक और राशन की उपलब्धता की सुनिश्चित

शिमला-अब शिमला में मुनाफाखोरों की शामत होगी। जिला दंडाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने इसे लेकर सख्त तेवर अपनाए हैं। प्रदेश जमाखोरी, मुनाफाखोरी तथा मूल्य सूची अंकित आदेश 1977 प्रदेश में लागू कर दिए गए हैं, जिसके तहत वस्तुओं की मूल्य सूची अंकित करना अनिवार्य होगा तथा अधिकारियों द्वारा जांच व निरीक्षण कर जमाखोरी व मुनाफाखोरी करने वालों के प्रति कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला दंडाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला में खाद्य एवं रोजमर्रा के उपयोग व किराना वस्तुओं की उपलब्धता निरंतर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि आगामी 20 दिन के लिए शिमला नगर के साथ-साथ जिला के अन्य क्षेत्रों में भी आटा, चावल, दाल, चीनी, नमक राशन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इन खाद्य वस्तुओं के साथ-साथ दूध, घी, पनीर, ब्रैड व दहीं आदि की निरंतर आपूर्ति व पर्याप्त उपलब्धता प्रदेश के पूर्तिकारों के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस संबंध में किसी प्रकार की कोई कमी आने नहीं दी जाएगी।

 

The post मुनाफाखोरों की शामत, लगानी होगी रेट लिस्ट appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews