बर्फबारी के बाद ठिठुरा अपर शिमला

कुफरी, फागू, नारकंडा, खड़ापत्थर में हुई हल्की बर्फबारी,बच्चों को स्कूल पहुंचने में हो रही परेशानी

ठियोग – पिछले तीन दिनों से मौसम में आए बदलाव के बाद अपर शिमला का जनजीवन फिर से अस्त-व्यस्त हो गया है। मार्च महीने में गिरने वाली बर्फ व लगातार बारिश के चलते खासतौर से निचले इलाकों में सेब की फ्लावरिंग में देरी हो रही है। जबकि इसके अलावा तापमान में गिरावट के कारण अकसर देखने में आता है कि जहां पर नमी वाले बागीचे हैं, वहां पर बीमा फूल के बजाय पत्तियों में अधिक परिवर्तित हो जाता है। इसलिए आने वाले दिनों में भी हालात इसी तरह से रहते हैं तो इससे निचले इलाकों में स्टोन फ्रूट के अलावा सेब की फसल को नुकसान उठाना पड़ सकता है। बर्फबारी के कारण खासतौर से यातायात पर असर देखने को मिला। यहां पर मुख्य मार्गों के अलावा संपर्क मार्गों पर यातायात बेहद प्रभावित हुआ। इसके अलावा इन दिनों स्कूलों में बच्चों की परीक्षाएं भी चल रही है, जिस कारण बच्चों को स्कूल पहुंचने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे स्कूल ठिठुरते हुए पहुंच रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात प्रभवित होने की वजह से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसके अलावा राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच गुरुवार सुबह करीब 10 बजे यातायात सामान्य हुआ है। नारकंडा कुफरी,  फागू के आसपास के इलाकों में बुधवार रात को हुई हल्की बर्फबारी के कारण रामपुर तथा किन्नौर के लिए 10 बजे के बाद बसों की आवाजाही शुरू हो चुकी थी। जबकि इसके अलावा कुफरी, नारकंडा उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। बुधवार रात को हुई बर्फबारी के कारण यातायात पर असर देखने को मिला और ठियोग से होकर वाहनों की संख्या कम ही देखने को मिली, जबकि इसके अलावा जिला शिमला के दुर्गम इलाकों में चौपाल के खिड़की चंबी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने के कारण यहां से भी वाहनों की आवाजाही पर असर देखने को मिला। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील सनाग्या ने बताया कि हल्की बर्फबारी के कारण बसों की आवाजाही पर असर पड़ा है। पिछले कुछ दिनों से मौसम अचानक ठंड के चपेट में आने के कारण लोग बेहद परेशान है।

The post बर्फबारी के बाद ठिठुरा अपर शिमला appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews