आईजीएमसी में होगी कोरोना की जांच

शिमला-आईजीएमसी में कोरोना वायरस की जांच होगी। प्रदेश सरकार के इस तोहफे से मरीज़ों ने राहत की सांस ली है। अब प्रदेश में ही कोरोना के सैंपल जांचे जाएंगे। इसकी सुविधा प्रदेश के आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कालेज में उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसे लेकर आईजीएमसी में डाक्टरों के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि प्रदेश के आईजीएमसी और टांडा में जांच सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, जहां इस वायरस के संदिग्ध लक्षणों के साथ आने वाले लोगों के सैंपल को दिल्ली न भेजकर प्रदेश में ही जांच की जाएगी, जिससे संक्रमण की संभावनाओं को जल्द ही नियंत्रित कर संभावित रोगी का उपचार किया जा सके। विभाग के मुताबिक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग प्रदेश कोरोना वायरस के प्रति निरंतर सजगता और सतर्कता बरतते हुए विभागीय स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को संभावित संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशिक्षित व प्रेरित कर रहा है। इस पर आईजीएमसी प्रशासन ने कहा है कि  डाक्टर भी रिपोर्ट नहीं आने को लेकर डर के साए में रहते हैं। लिहाज़ा अब टेस्ट होना एक अच्छा कदम है। विभाग ने साफ किया है कि कुछ दिनों से देश व प्रदेश में सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार आदि के लक्षणों के साथ आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर सूक्ष्म स्तर तक निगरानी बनाए रखने के साथ-साथ जनसाधारण को भी दैनिक वस्तु-स्थिति और संक्रमण रोकथाम के उपायों से अवगत करवाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने बताया कि राज्य सरविलेंस अधिकारी  सहित अन्य अधिकारियों को दिल्ली में संक्रमण रोकथाम के बारे में प्रशिक्षत किया गया है, इसे लेकर बीते सोमवार को विशेष सचिव (स्वास्थ्य) एवं मिशन निदेशक (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन)  निपुण जिंदल की अध्यक्षता में प्रदेश के सभी जिला सरविलेंस अधिकारियों, मेडिकल स्पेशलिस्ट, प्रयोगशाला प्रभारी, आई ईसी. कार्यक्रम अधिकारियों की वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेश में उक्त बीमारी के संक्रमण प्रबंधन बारे बताया गया था। इस बैठक में निदेशक चिकित्सा शिक्षा, संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, उप-मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राज्य सरविलेंस अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

 

The post आईजीएमसी में होगी कोरोना की जांच appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews