एबीवीपी ने घेरी विधानसभा

फर्जी डिग्री मामले पर विद्यार्थी परिषद ने बोला हल्ला, कार्रवाई न करने का जड़ा आरोप

शिमला-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निजी विश्वविद्यालय में चल रहे फर्जी डिग्री घोटाले को लेकर गरुवार को विधानसभा का घेराव किया गया। साथ ही शिक्षा के व्यापारीकरण को देखते हुए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को ज्ञापन भी सौंपा गया। प्रदेश मंत्री राहुल राणा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के व्यापारीकरण व फर्जीवाड़े का मामला आज प्रदेश के सामने आया है। 2009 में जब प्रदेश में एक साथ 10 से अधिक निजी विश्वविद्यालय खोले गए तो विद्यार्थी परिषद ने इसका विरोध किया था। विद्यार्थी परिषद ने मांग की थी कि छोटे से प्रदेश में इतने अधिक निजी विश्वविद्यालय को खोलना उचित नहीं है, यह गुणात्मक शिक्षा के बजाय शिक्षा को बेचने का गोरख धंधा बन जाएगा। विद्यार्थी परिषद ने उस समय शिक्षा के व्यापारीकारण के विरुद्ध प्रदेशव्यापी आंदोलन किया था और शिक्षा के व्यापारीकरण को बंद करने की मांग की थी। सबके सामने मानव भारती विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्रियां बेचने का मामला सामने आया है। विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार से मांग करती है कि प्रदेश के सभी निजी विश्वविद्यालय व शिक्षण संस्थानों की उचित जांच की जाए, ताकि शिक्षा के व्यापारीकरण को बंद किया जा सके। विद्यार्थी परिषद मांग करती है की निजी विश्वविद्यालय की निगरानी के लिए बने नियामक आयोग की भी जवाबदेही ली जाए कि उनकी निगरानी में प्रदेश के अंदर इतना बड़ा फर्जीवाड़ा कैसे हो रहा है। विधार्थी परिषद सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द सभी निजी विश्वविद्यालय की जांच की जाए। अन्यथा विद्यार्थी परिषद प्रदेशव्यापी आंदोलन से गुरेज नहीं करेगी। जिला संयोजक सचिन ने चेतावनी देते हुए बताया कि यदि अभी भी इस प्रकार के निजी विश्विद्यालयों में फर्जीवाड़ा चल रहा है तो विद्यार्थी परिषद एक बहुत बड़े आंदोलन करने से भी परहेज नहीं करेगी और साथ ही प्रदेश के सभी निजी शिक्षण संस्थानों की जांच की जाए और नियामक आयोग के अध्यक्ष केके कटोच को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए। इन मांगों को लेकर  विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन सौंपा और माननीय शिक्षा मंत्री  ने आश्वासन जताया है कि जो भी ऐसी घटनाएं सामने आएंगी उन्हें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

The post एबीवीपी ने घेरी विधानसभा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews