चौपाल के शवलावग गांव में शॉर्ट सर्किट से उठी लपटों ने जलाए छह कमरे, पटवारी ने बनाई रिपोर्ट
नेरवा-उपमंडल चौपाल की दूर-दराज़ ग्राम पंचायत चड़ौली के शवलावग गांव में आग लगने से छह कमरों का एक दो मंजिला स्लेटपोश मकान जल कर राख हो गया। मंगलवार शाम करीब पांच बजे जिस समय मकान में आग भड़की उस समय मकान का मालिक सुरेंद्र किसी काम से बाहर गया था एवं उसकी पत्नी पशुओं के लिए चारा लेने गई थी व तीन वर्षीय बेटी खेतों में खेल रही थी। गांव वासियों ने सुरेंद्र के घर की छत्त से लपटें निकलती देख करीब पांच सौ मीटर दूर से पीठ पर पानी ढोकर आग पर काबू पाया एवं घर में रखे कुछ सामान को बाहर फेंक कर तो बचा लिया, परंतु तब तक रसोईघर, उसमें रखा सामान व मकान की छत्त पूरी तरह जल कर राख के ढेर में तब्दील हो चुकी थी। प्रशासन की तरफ से क्षेत्रीय पटवारी विपिन शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान की रिपोर्ट राजस्व विभाग को सौंप दी है, जबकि पुलिस टीम ने भी मौके का निरीक्षण कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पीडि़त के अनुसार उसका तीन लाख का नुकसान हुआ है, वहीं प्रशासन की तरफ से उसको पांच हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है। सुरेंद्र ने बताया कि मकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है, क्योंकि गांव में बिछाई गई बिजली की तारों में अक्सर स्पार्किंग होती रहती है। गांव वासियों का कहना है कि गांव में नजदीक पानी होता तो मकान को जलने से बचाया जा सकता था। उनका आरोप है कि गांव को आपूर्ति करने वाले कर्मचारी अक्सर नशे में डूबे रहते हैं एवं गांव को पेयजल की आपूर्ति नियमित रूप से नहीं करते हैं। सुरेंद्र ने बताया कि आग लगने के बाद भी शाम को गांववासियों ने खुद जाकर पानी की आपूर्ति बहाल की। उधर, आगजनी से प्रभावित सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे गांव में बिजली की तारें इधर-उधर लटकी हुई है, जोकि हर समय किसी हादसे को न्यौता देती नज़र आती हैं। गांव के अधिकांश मकान कच्चे व लकड़ी के हैं, जिस वजह से बिजली शॉर्ट कट से हादसे होने का खतरा और भी अधिक है। गांववासी कई मर्तबा विभाग को इस बारे सूचित कर चुके हैं, परंतु विभाग उनकी अनसुनी कर रहा है।
The post शोला बनी चिंगारी, मकान राख appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment