किसान सभा का आरोप, खाद-बीज और दवाओं पर दी जाने वाली रियायतें काट रही सरकार
शिमला-हिमाचल किसान सभा, क्षेत्रीय कमेटी कुसुम्पटी की गुलाब चंदेल की अध्यक्षता में संजौली में बैठक हुई, जिसमें किसानों के विभिन्न मुद्दें पर चर्चा की गई, जिसमें राज्याध्यक्ष डा. कुलदीप सिंह तंवर, जिलाध्यक्ष सत्यवान पुंडीर तथा जीयानंद शर्मा ने कहा कि बैठक में किसानों की स्थिति पर सरकार की नीतियों की समीक्षा, बजट में कृषि की हिस्सेदारी के साथ किसान सभा के स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की गई। राज्याध्यक्ष ने कहा कि उल्टा खाद, बीज, दवाओं एवं कृषि उपकरणों में मिलने वाली रियायतों में भी प्राकृतिक खेती के नाम पर कटौती की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रोद्यौगिकी और शोध के नाम पर विश्वविद्यालयों में साधनों का संकट बरकरार है। डा. तंवर ने जानकारी दी कि अप्रैल माह में कुसुम्पटी क्षेत्र के विकास का वैकल्पिक मॉडल पेश करने के लिए एक अधिवेशन किया जाएगा, जिसमें इस क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों को शामिल किया जाएगा। जिलाध्यक्ष एवं प्रभारी सत्यवान पुंडीर ने बताया कि यह वर्ष किसान सभा का सम्मेलन वर्ष है, जिसमें वार्ड स्तर पर गठित प्राथमिक कमेटी से लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक तीन साल में एक बार सम्मेलनों के माध्यम से कमेटियां बनाई जाती हैं। पुंडीर ने कमेटी सदस्यों से 15 मार्च को प्रदेशव्यापी सदस्यता दिवस मनाने का आहवान किया। इसके साथ ही 31 मार्च को सार्वजनिक संस्थाओं में खाली पदों को भरने तथा किसानों के मुद्दों को सरकार के समक्ष मजबूती से उठाने के लिए विधानसभा मार्च में शामिल होने का भी आह्वान किया। बैठक में विभिन्न पंचायतों से आए किसान सभा के सदस्यों ने अपने क्षेत्र के मुद्दों को रेखांकित किया जिसमें सड़कों, बिजली, पानी, बसों, शिक्षा-स्वास्थ्य विभागों में खाली पदों के साथ जंगली जानवरों-बंदरों, सूअरों, लंगूरों, आवारा नकारा पशुओं व कुत्तों की समस्या, कृषि बीमा योजना के नाम पर काटे जा रहे प्रीमियम, ओलावृष्टि से नुकासान की भरपाई के लिए मुआवजे की कमी आदि समस्याओं के समाधान के लिए व्यापक संघर्ष चलाने की अपील की। चर्चा में मदन भारद्वाज, दीपक वर्मा, केशव दत्त कश्यप, हेतराम ठाकुर, अमर ठाकुर, रूपलाल शर्मा, विद्या दत्त शर्मा, नीका राम, मस्त राम, मनोहर आदि सदस्यों ने मुख्य रुप से भाग लिया।
गठित की जाएंगी कमेटियां
सचिव जयशिव ठाकुर ने भावी कार्ययोजना को प्रस्तुत करते हुए कहा कि मार्च अप्रैल में कुसुम्पटी क्षेत्र में किसान सभा की 4000 सदस्यता के लक्ष्य को पूरा करते हुए वार्ड स्तर पर प्राथमिक कमेटियां गठित की जाएंगी तथा मई माह में पंचायत स्तर पर सम्मेलन किए जाएंगे। जून में खण्ड कमेटी का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें आगामी तीन वर्षों के लिए नई कमेटी चुनी जाएगी। जिला सम्मेलन 11-12 जुलाई को ठियोग में किया जाएगा।
The post प्राकृतिक खेती के नाम पर किसानों से धोखा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment