रामपुर बुशहर-मौसम ने रामपुर के कई इलाकों में खूब तांडव मचाया। किसी की छत उड़ गई तो कहीं स्कूल का उपर का हिस्सा तेज हवा ने पूरी तरह से तबाह कर दिया। सबसे ज्यादा नुकसान पंद्रहबीस क्षेत्र में हुआ। जानकारी के मुताबिक सरपारा और गानवीं पंचायत में तूफान से एक दर्जन से अधिक मकानों, स्कूल भवन और गौशालाओं को भारी क्षति पहुंची है। वहीं राजस्व विभाग ने दो टीमों का गठन कर उन्हें मौके पर रवाना कर दिया है। इस प्राकृतिक आपदा से करीब 15 से 20 लाख की प्रारंभिक नुकसान आंका गया है। इस प्राकृतिक तबाही ने सरपारा पंचायत के कांधार स्कूल की छत व उपर के हिस्से को पूरी तरह से तबाह कर दिया। ऐसे में अब इस स्कूल में पढ़ रहे बच्चे खुले आसमान तले आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को तेज गति से आए तूफान ने कई घरों की छतों को क्षतिग्रस्त कर दिया। यही नहीं तूफान की चपेट में आने से कई गोशालाओं की भी छतें उड़ गईं। वहीं, रामपुर के तहसीलदार विपिन ठाकुर ने बताया कि तूफान के कारण दो पंचायतों में भारी नुकसान हुआ है। मौके पर राजस्व विभाग के अधिकारियों को भेजा गया है। दो टीमें नुकसान का आकलन करने में जुटी हुई हैं। प्रभावितों के लिए 25-25 हजार रुपए की राहत राशि और तिरपाल मुहैया करवाए जा रहे हैं।
The post कई घरों की छतें उड़ीं appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment