फाग मेले में आशीर्वाद देकर देवता रुखसत

मेले के समापन पर ढोल नगाड़ों की थाप पर दिन भर झूमते रहे देवलु, पांच प्रतिशत बढ़ा देवी-देवताओं का नजराना

रामपुर बुशहर – रामपुर में आयोजित हो रहा जिला स्तरीय फाग मेला शनीवार को संपन्न हो गया। फाग मेले में शरीक हुए 19 देवी-देवता लोगों को सुख समृद्वि का आर्शीवाद देकर रूखसत हो गए हैं। चार दिवसीय इस मेले में रामपुर देवी देवताओं की शरण में भक्तिमय बना हुआ दिखा। प्रत्येक व्यक्ति अपने इष्ट देवता के आगे शीश झुकाता नजर आया। सुबह से ही रामपुर की सड़कों पर देवी देवताओं का नाच गान सभी के आकर्षण का केंद्र बना रहा। शनिवार को मेलें के अंतिम दिन फाग मेले मे लोगों को भारी जनसमूह उमड़ा। मेले में कुल्लू जिला के देवी-देवताओं के देवलु अपनी पारंपरिक वेश-भूषा में ढोल नगाड़ों की थाप पर खूब झूमे। वहीं शिमला के देवलुओं जमकर नाचे। मेले के अतिंम दिन भी दिन भर राज दरबार में नाटियों का खूब दौर रहा। लोग अपने अपने देवी देवताओं के समक्ष देर तक नाचते दिखे। नगर परिषद अध्यक्षा सुमन घागटा व अन्य पार्षदों द्वारा नजराना राशि भेंट कर सभी देवताओं को विदा किया गया। इस मौके पर पार्षद विशेषर लाल, करण शर्मा, नरेश नेगी व अन्य पार्षद के साथ नप अधिकारी भी मौजूद रहे।

इतना-इतना दिया गया नजराना

देवता साहिब रचोली 15300, बसारू 28000, गसो 24600, खड़ाहण 18200, देवी साहिबा खमाड़ी 18700, शिंगला देवता 11000, लक्ष्मी नारायण कुमसू 10000, देवता चाटी 7200, देवता चंबू कशोली 9100, देवता साहिब ब्रमेश्वर झांगडू तलारा 12000, देवी साहिबा बाड़ी 22800, देवता धारा सरगा 23900, छोटू कीम 2500, डंसा 16800, शनेरी 12700, शलाट 14700 व देवता साहिब छिज्जा कालेश्वर देवठी 13700, देवी माता गांवबील 4000, देवी साहिबा लाटी झाकड़ी खडकाग 7000 का नजराना भेंट किया गया।

The post फाग मेले में आशीर्वाद देकर देवता रुखसत appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews