सेना में लेफ्टिनेंट बना कठासू का शुभम

शिमला-शिमला जिला की जुब्बल तहसील के कठासू गांव के रहने वाले शुभम ठाकुर सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र को गर्व है। उनके माता-पिता की जहां खुशी का ठिकाना नहीं है वहीं नाते-रिश्तेदार व क्षेत्र के लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। पिता को अपना आदर्श मानने वाले शुभम ठाकुर का कहना है कि उनकी कामयाबी के पीछे माता-पिता के साथ अध्यापकों का मार्गदर्शन व सहयोग तो रहा ही है वहीं, देवी देवताओं का विशेष आशीर्वाद रहा है। शुभम ठाकुर के पिता जगत ठाकुर कृषक हैं तथा माता वृंदा ठाकुर ग्रामीण विकास  विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं। शुभम शुरू से ही देश की सेवा करने का जज्बा रखते थे और इसी जज्बे के साथ वह आज सेना में लेफ्टिनेंट बनकर देश सेवा करने को तैयार हैं। उनकी पढ़ाई पहली से पांचवीं तक डीएवी पब्लिक स्कूल न्यू शिमला, छठी से 12वीं तक सैनिक स्कूल टीहरा हमीरपुर तथा कम्प्यूटर साइंस में बीटेक विश्वविद्यालय से की। सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद शुभम ठाकुर का चयन ओटीए चेन्नई के लिए हुआ, जिसके बाद सात मार्च को वहां से पास आउट होकर मद्रास रेजिमेंट में उनका चयन हुआ है।

The post सेना में लेफ्टिनेंट बना कठासू का शुभम appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews