नेपालियों का होगा हैल्थ चैकअप

चौपाल – कोरोना वायरस की जानकारी व रोकथाम के लिए एसडीएम चौपाल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस मौके एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने कहा कि हालांकि अभी तक उपमंडल चौपाल में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियात बरतने व समय रहते चिकित्सिय परामर्श से बचाव संभव है। उन्होंने नेपाल से आने वाले नेपाली मूल के लोगों की स्वास्थ्य जांच के भी निर्देश दिए। एसडीएम चौपाल ने  बताया कि सभी अधिकारियों, पंचायतों तथा शिक्षण संस्थानों को इस बीमारी से निपटने के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। यदि किसी को बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ  जैसे लक्षण नजर आए तो उन्हें तुरंत अस्पताल जाकर जांच करवाने के लिए कहा जाए। इसके अतिरिक्त यदि स्कूल में कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित किया जाए। उन्होंने सामान्य सर्दी, जुखाम से विचलित न होने की सलाह देते हुए तुरंत चिकित्सा सहायता व परामर्श प्राप्त करने की सलाह दी। स्कूल प्रबंधन समिति को आगाह किया है कि यदि किसी बच्चे को बुखार, जुखाम की शिकायत है, तो वह अभिभावकों से बच्चों को तब तक स्कूल न आने का आग्रह करें, जब तक बच्चा स्वस्थ न हो जाए। उन्होंने बताया कि इससे बचाव के लिए 20 सैकेंड तक साबुन व पानी से अच्छी तरह से हाथ धोए। साबुन व पानी उपलब्ध न होने की स्थिति में एल्कोहल आधारित हैंड सेनिटाईजर का भी प्रयोग किया जाए। उन्होंने बताया कि बाजार में यदि सेनिटाईजर उपलब्ध नहीं है, तो साधारण साबुन से भी हाथ साफ  कर सकते हैं।  खांसते व छींकते समय रूमाल या कोई कपड़ा मुंह पर रखना चाहिए, ताकि वायरस किसी अन्य व्यक्ति में न फैलें। उन्होंने बताया कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। बैठक में स्कूलों से बुलाए गए प्रधानाचार्य को भी निर्देश दिए गए कि स्कूल, ऑफिस तथा घरों में डोर हैंडल जैसे उपकरण उन्हें भी साफ  रखने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों में होस्टल है, वहां भी पर्याप्त सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उधर बाहर से आए सभी नेपाली मूल, चाईना, कोरिया, थाइलैंड, हांगकांग, जापान की यात्रा करके लौटे लोगों की जांच करवाएं और यदि उनमें ऐसे लक्षण पाए जाते हैं, तो तुरन्त नजदीक अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र से ईलाज करवाने की सलाह दें। उन्होंने बताया कि उतराखंड बॉर्डर से जो नेपाली मूल के लोग हिमाचल आ रहे हैं, उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है। झमराड़ी स्थित चैक पोस्ट पर भी बाहर से आ रहे यात्रियों की जांच जी जा रही है। सभी गुजरने वाली बसों को एहतियात के तौर पर चैक किया जा रहा है, विशेष रूप से 12 उच्च जोखिम वाले देशों चीन, जापान, हांगकांग, सिंगापुर, थायलैंड, दक्षिणी कोरिया, मलेशिया, वियतनाम, इंडोनेशिया, इटली, इरान और नेपाल शामिल हैं। लोगों की जांच के संबंध में बैठक में उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए तथा लोगों को सजग एवं सतर्क रहने का आह्वान किया गया। एसडीएम ने इस महामारी के लक्षण तथा उसकी सावधानियां बरतने की जानकारी उपलब्ध करवाई।

The post नेपालियों का होगा हैल्थ चैकअप appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews