कोरोना…एचपीयू में अनजान छात्रों की एंट्री नहीं

गेट के बाहर से ही करवाए जा रहे काम, पास की भी हो रही चैकिंग

शिमला-प्रदेश विश्वविद्यालय में कोरोना वायरस को लेकर काफी एहतियात बरती जा रही है। मंगलवार को कैंपस में सन्नाटा छाया रहा। एचपीयू में गैर शिक्षक कर्मचारियों के अलावा कोई भी नहीं दिखाई दिया। हालांकि रिजल्ट पता करने व अपने कार्य करवाने के लिए गिने चुने छात्र ही नजर आए। उधर प्रदेश विश्वविद्यालय ने कोरोना के डर से बाहरी राज्यों से आने वाले छात्रों की एंट्री पर रोक लगा दी है। जो भी छात्र बाहर से विवि में आ रहे हैं, उन्हें गेट पर ही रोक दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बाहर से आने वाले छात्रों का जो भी कार्य है, उसे बाहर से करवा दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह फैसला कोरोना वायरस को लेकर लिया है। बता दें कि विश्वविद्यालय में मंगलवार से लाइब्रेरी भी बंद रही। 24 घंटे खुलने वाली लाइब्रेरी में भी ताला लटका रहा। हालांकि शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी एहतियात बरतते हुए एचपीयू में आ रहे हैं। दिन में दो से तीन बार सेनेटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा विवि में गाइडलाइन जारी की गई है कि विश्वविद्यालय में आने वाले छात्र हाथ न मिलाएं व दोनों हाथों से केवल नमस्ते ही करें। बता दें कि एचपीयू ने कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार की गाइडलाइन को लागू कर दिया है। वहीं, विश्वविद्यालय की हर ब्रांच के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं। मंगलवार को शाम पांच बजे के बाद सभी होस्टल को भी खाली करवा दिया गया। वहीं होस्टल में रहने वाले छात्र अपने घर के लिए भी निकल गए। प्रदेश विश्वविद्यालय के गेट के बाहर पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं, कैंपस में जाने वाले हर कर्मचारी व छात्रों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा विश्वविद्यालय ने रूसा के तहत होने वाली परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं किया है। जानकारी मिली है कि एमफिल व कई पीजी परीक्षाओं की तारीख को आगे बढ़ाया गया है। गौर हो कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी शैक्षणिक विभागों, शोध केंद्रों में अध्यापन के साथ-साथ पीसीपी भी नहीं करने का फैसला लिया है। इसके अलावा पुस्तकालय, क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला व सांध्यकालीन अध्ययन विभाग, मॉडल स्कूल व छात्रावास 31 मार्च तक बंद रखे जाएंगे। अधिष्ठाता छात्रकल्याण विदेशी छात्रों के आने जाने की पूरी स्क्रीनिंग करेंगे तथा उनकी आवाजाही पर नज़र रखेंगे।

धरने-प्रदर्शन पर लगी रोक

बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय के होस्टलों में अब किसी भी छात्र को रहने की अनुमति नहीं होगी । विश्वविद्यालय का स्वास्थ्य केंद्र कोरोना वायरस से संबंधित बचाव के लिए अलग-अलग स्थानों पर बैनर व आवश्यक निर्देश लगाएगा। इसके साथ ही पूरे परिसर को सेनेटाइज करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। परिसरों में किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं होगी।

 

The post कोरोना…एचपीयू में अनजान छात्रों की एंट्री नहीं appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews