शिमला – प्रदेश विश्वविद्यालय को जून से पहले छात्रों के लिए मिनी आईटी लैब का तोहफा मिल सकता है। इसके लिए केंद्र सरकार ने एचपीयू को आशवस्त कर दिया है। कहा जा रहा है कि जून से पहले होस्टलों में मिनी आईटी लैब को स्थापित करने का पूरा काम किया जा सकता है। केंद्र सरकार ने एचपीयू को कहा है कि वह मिनी आईटी लैब को लेकर प्रोपोजल दूसरी बार भेजें, वहीं बताएं कि कितने छात्रों को इसका फायदा मिलेगा। ऐसे में सभी होस्टल में मिनी कम्प्यूटर लैब बनाने का सपना जल्द पूरा होगा। केंद्र सरकार ने मिनी कम्प्यूटर लैब के लिए एचपीयू को बजट देने का आश्वासन दे दिया है। वहीं, केंद्र सरकार की ओर से एचपीयू को आदेश दिए गए हैं कि वह मिनी लैब को लेकर प्रोपोजल बनाकर भेजे। एमएचआरडी के आदेशानुसार एचपीयू को इसी माह कम्प्यूटर की मिनी लैब को लेकर प्रोपोजल भेजना आवश्यक है। अगर इसी माह एचपीयू यह प्रोपोजल केंद्र को भेजते हैं, तभी अप्रैल में होस्टलों में मिनी लैब का सपना पूरा होगा। बताया जा रहा है कि एचपीयू को मिनी कम्प्यूटर लैब के लिए 50 लाख तक का बजट केंद्र सरकार की ओर से जारी किया जाएगा। हालांकि इसके लिए एचपीयू को केेंद्र सरकार को बताना होगा कि विश्वविद्यालय में कितने होस्टल हैं, वहीं कितने सिस्टम एक होस्टल के मिनी कम्प्यूटर लैब में लगाए जाएंगे। खास बात है कि मिनी कम्प्यूटर लैब स्थापित होने के बाद विश्वविद्यालय के छात्रों को फायदा मिलेगा। होस्टल में फ्री इंटरनेट के माध्यम से मिनी लैब में छात्र ऑनलाइन स्टडी कर सकेंगे। बता दें कि प्रदेश विश्वविद्यालय पहले से ही पूरी तरह से ऑनलाइन हो गया है। विश्वविद्यालय को ऑनलाइन करने का सपना छह साल बाद एचपीयू का पूरा हुआ है। वाई फाई होने के बाद प्रशासन अब छात्रों के यूजी आईडी नंबर रजिस्टर कर रहा है। वहीं, जिन छात्रों का नंबर विश्वविद्यालय के आईटी अधिकारियों के पास होगा, उन्हें ही वाई फाई की फ्री सुविधाओं का फायदा मिलेगा। अहम यह है कि पूरे कैंपस के साथ ही विभाग व प्रशासनिक भवन को वाई फाई युक्त कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार अब विश्वविद्यालय के होस्टलों में भी वाई फाई का कार्य करने का कार्य चला हुआ है। सभी होस्टल वाई फाई करने के लिए वहां पर रहने वाले छात्रों के नंबर भी रजिस्टर करने का कार्य चल रहा है।
कमेटी गठित, जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिंकदर कुमार ने मिनी आईटी लैब के लिए कमेटी का गठन किया है। कुलपति ने निर्देश दिए हैं कि करीब 27 से 28 सभी होस्टलों में बनने वाली मिनी आईटी लैब के लिए प्रोपोजल बनाया जाए। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कमेटी को जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।
The post मिनी आईटी लैब…दोबारा भेजें प्रोपोजल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment