सबसे बड़ा अस्पताल…सबसे बड़ी इमारत

आईजीएमसी की नई बिल्डिंग होगी शहर में सबसे ऊंची, राजधानी में बन रहा नया भवन जल्द करेगा नया गौरव प्राप्त

 शिमला-आईजीएमसी का नया ओपीडी ब्लॉक स्मार्ट सिटी शिमला की सबसे ऊंची इमारत होगी। 13 मंजिला इस इमारत की ऊंचाई 47 मीटर है। इससे पहले हाईकोर्ट की 10 मंजिला बिल्डिंग शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग मानी जा रही थी। इसकी ऊंचाई करीब 36 मीटर है, मगर अब आईजीएमसी के इस नए ओपीडी ब्लॉक के बनने के बाद शिमला शहर में सबसे ऊंची इमारत यह होगी। ऑकलैंड टनल के समीप बन रहे इस ब्लॉक का आरसीसी कार्य लगभग पूरा हो चुका है। चिनाई, प्लस्तर का कार्य भी इस माह लगभग पूरा हो जाएगा। उसके बाद इसमें फिनिशिंग वर्क चलेगा। लोक निर्माण विभाग इस भवन का कार्य कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि अगले वर्ष के अंत तक यह भवन लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। बता दें कि आईजीएमसी का नया ओपीडी ब्लॉक आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। 13 मंजिला ब्लॉक में सबसे नीचे वाले दो फ्लोर में पार्किंग सुविधा होगी। इसमें 50 से 60 गाडियां पार्क की जा सकेंगी। वहीं, इसमें एक साथ चार लिफ्टें चलेंगी। इससे मरीजों को एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर में जाने के लिए सीढीयों की जरूरत नहीं रहेगी। आसानी से वे लिफ्ट में इधर-उधर जा सकेंगे। इसके अलावा आईजीएमसी की पुरानी बिल्डिंग से भी यह बिल्डिंग जोड़ी जाएगी। टॉप फ्लोर से पुरानी बिल्डिंग के लिए एक ब्रिज बनाया जाएगा, इससे मरीज वार्डों में भी जा सकेंगे।

56 करोड़ से बन रही बिल्डिंग

बता दें कि इस बिल्डिंग का निर्माण करीब 56 करोड़ रुपए से हो रहा है। दो साल पहले इस बिल्डिंग का वर्क शुरू हुआ था। इसका कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है। हालांकि कुछ समय पर सीएम ने दौरा करके भवन निर्माण को जल्द पूरा करने के लिए कहा था, मगर अभी भवन का निर्माण कार्य पूरा होने में समय लगेगा। अधिकारियों का दावा है कि जल्द से जल्द बिल्डिंग को पूरा किया जा रहा है। अगले वर्ष तक बिल्डिंग आईजीएमसी प्रशासन को सुपुर्द कर दी जाएगी।

 

 

 

The post सबसे बड़ा अस्पताल…सबसे बड़ी इमारत appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews