ठियोग में व्यस्त रहे बागबान

जनता कर्फ्यू का पूरी तरह से दिखा असर, सुनसान दिखी सड़कें

ठियोग-रविवार को जनता कर्फ्यू का असर ऊपरी शिमला के ठियोग सहित अन्य इलाकों में पूरी तरह से देखने को मिला। इस दौरान ठियोग के अलावा कोटखाई, छैला, सैंज, देहा, गुम्मा,  बाघी, खड़ापत्थर, बलग, चियोग, फागू, कुफरी छराबड़ा आदि में पूरी तरह से बाजार बंद रहे और कोई भी व्यक्ति सड़क व बाजार में घूमता हुआ नहीं दिखाई दिया। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई जनता कर्फ्यू का असर शहर में पूरी तरह से देखने को मिला। इस दौरान एसडीएम ठियोग केके शर्मा ने भी शनिवार को कई जगहों का निरीक्षण किया था और उन्होंने भी जनता कर्फ्यू में सहयोग की अपील के अलावा लोगों को इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतने की बात कही थी। हालांकि जनता कर्फ्यू का असर शहर में तो जरूर दिखाई दिया, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में किसान-बागबान अपने कामों में ही व्यस्त नज़र आए और बागीचों में सुबह से शाम तक स्प्रे आदि के कार्य को निपटाते हुए दिखे। कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अभी भी इतने जागरूक नहीं है और अभी तक इसे सभी हल्के में ले रहे हैं। हालांकि नेपाल आदि से जितने भी मजदूर भारत आ रहे हैं वो सबसे पहले इन्हीं ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचते हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने के बावजूद भी गांव के लोग अभी भी इसके प्रति गंभीर नहीं है। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने बागबानों को विशेष हिदायत देते हुए बाहरी राज्यों से आने वाले मजदूरों की एंट्री करवाने के अलावा उनके स्वास्थ्य की जांच करवाने की बात कही है, लेकिन अभी भी कुछ लोग इसे हल्के में ले रहे हैं और अभी तक इस बारे में स्थानीय प्रशासन के पास कुछ बागबानों की ओर से ही मजदूरों की एंट्री हुई है। उधर, कोरोना वायरस के चलते पिछले कुछ दिनों से पर्यटक स्थलों में सैलानियों की संख्यां भी काफी कम हो गई है और कुफरी छराबड़ा आदि में सैलानी न के बराबर ही नजर आ रहे हैं। इन क्षेत्रों में होटल व्यवसायियों के अलावा घोड़ा कारोबारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से जब से कोरोना वायरस ने दस्तक दी है, तब से सैलानी नहीं आ रहे और इसका असर भी कारोबार मंदी में पड़ रहा है।

 ठियोग में नहीं पहुंची दूध-ब्रेड की सप्लाई

रविवार को जनता कर्फ्यू के कारण ठियोग सहित अन्य इलाकों में दूध-ब्रेड की सप्लाई भी नहीं हो पाई है। जबकि इसके अलावा लोगों को डेली निड्स की सामग्री भी उपलब्ध नहीं हो पाई है। सड़क सुनसान होने से बाजार में सिर्फ  पुलिस और मीडिया कर्मी ही नजर आए।

 

The post ठियोग में व्यस्त रहे बागबान appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews