बस में भीड़ करने पर होगी कार्रवाई

हिमाचली मूल के लोग; जिनका गाड़ी नंबर हिमाचल का नहीं, उनकी भी होगी जांच

शिमला-हिमाचली मूल के लोगों को जिनकी गाड़ी नंबर हिमाचल का नहीं है उनकी जांच होगी किंतु दस्तावेज दिखाने के बाद उन्हें आने दिया जाएगा। वहीं, भीड़ वाली बसों के चालकों पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। जिला दंडाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने कहा कि सब्जियों व किराना सामग्री के दामों में वृद्धि को रोकने व जमाखोरी पर लगाम लगाने के लिए सब्जी मंडी, आढती व संबंधित व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों को बुलाकर कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने विक्रेताओं से स्थिति का अनुचित लाभ न उठाने की अपील की। उन्होंने सड़क किनारे बैठने वाले रेड़ी-फड़ी, फल, सब्जी तथा चौमीन व मोमोज बनाने वालों को तुरंत प्रभावों से हटाने के आदेश दिए ताकि किसी प्रकार का जमावड़ा न हो सके तथा सामाजिक दूरी बनी रहे। उन्होंने बस चालकों को अपनी बसों में भीड़ न करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अनियमितता पाए जाने वाले बस चालक अथवा मालिक के प्रति नियमानुसार कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बाजार में पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर व मास्क की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है। जिला प्रशासन व विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी मास्क इत्यादि उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। मास्क व सेनेटाइजर की जमाखोरी अथवा मुनाफाखोरी का भी कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण प्रभावित कोई मामला जिला में नहीं पाया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें। किसी भी सूचना अथवा जानकारी को अधिकारिक तौर पर जिला प्रशासन अथवा स्वास्थ्य विभाग या प्राधिकृत अधिकारी से ही प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि अफवाहें फैलाने वालों के प्रति एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

The post बस में भीड़ करने पर होगी कार्रवाई appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews