एसएफआई ने किया परीक्षा नियंत्रक का घेराव, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
शिमला-एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने यूजी री-इवेल्यूएशन के रिजल्ट में हो रही देरी के खिलाफ और ऑनलाइन फार्म भरने के समय को बढ़ाया जाए की मांग को लेकर परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया और ज्ञापन सौंपा। एसएफआई ने आरोप लगाया कि यूजी स्तर के लगभग सभी परीक्षा फार्म भरने की आखिरी तारीख 29 फरवरी थी, लेकिन लगभग सभी छात्र इस बात की चिंता में हैं कि यूजी फर्स्ट ईयर का री-इवेल्यूएशन का रिजल्ट आखिर कब आएगा। जल्दी रिजल्ट घोषित करने की बात करने वाला विश्वविद्यालय प्रशासन पिछले लगभग तीन चार महीनों से यूजी फर्स्ट ईयर के री-इवेल्यूएशन के रिजल्ट नहीं निकाल पाया है। ईआरपी सिस्टम में सात करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी रिजल्ट समय पर नहीं आ रहे हैं। एसएफआई ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूजी के परीक्षा फार्म भरने के लिए 29 तारीख को अंतिम दिन था, लेकिन प्रशासन की नाकामी के कारण छात्रों का री-इवेल्यूएशन का रिजल्ट नहीं निकाल पाया है। प्रशासन लगातार यही बताता आ रहा है कि स्टाफ की कमी के कारण यह देरी हो रही है। एसएफआई पिछले लंबे समय से स्टाफ की कमी को दूर करने की मांग को प्रशासन के समक्ष रख रही है, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से इस विषय पर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है। एसएफआई ने परीक्षा नियंत्रक के सामने यह मांग रखी कि जल्द से जल्द री-इवेल्यूएशन का रिजल्ट निकाला जाए और ऑनलाइन फार्म भरने की तारीख को भी आगे बढ़ाया जाए। एसएफआई ने दो टूक कहा है कि अगर आने वाले दो दिन में विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूजी री-इवेल्यूएशन का रिजल्ट घोषित नहीं किया, तो प्रशासन उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहे।
The post दो दिन में करो रिजल्ट आउट appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment