कोरोना का खौफ…डाक्टर डटे, मरीज़ डरे

आईजीएमसी के आइसोलेशन वार्ड पर रही कड़ी नज़र; मरीज़ की हालत में सुधार, दिन भर होती रही जानलेवा वायरस की चर्चा

शिमला-आईजीएमसी में कोरोना को लेकर भर्ती इस संदिग्ध मरीज़ से शिमला में हड़कंप मच गया है। अस्पताल में तैयार किए गए आइसोलेशन वार्ड पर डाक्टर्स कड़ी नज़र रखे हुए हैं, जिसमें अस्पताल में भर्ती मरीज़ तो काफी डरे हुए हैं वहीं अस्पताल के डाक्टर पूरी तरह से डटे दिखे। अस्पताल में डाक्टर्स की स्पेशल टीम बनाई गई है, जो समय-समय पर संदिग्ध मरीज़ का जायजा ले रही है। बुधवार को भले ही डाक्टर्स के फोन बजते रहे, लेकिन अपनी बीमारी के इलाज को लेकर अस्पताल में तीमारदार भी डरे दिखे। यह भी देखा गया कि बसों में भी कोरोना का खौफ चर्चा में रहा। सूचना है कि कई लोगों ने आयुर्वेद के अस्पतालों का रुख किया है। आईजीएमसी की कैजुअल्टी भी बुधवार को खाली नज़र आ रही थी। हालांकि कें द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने क ोरोना की तैयारियों पर हिमाचल का मास्टर प्लान बेस्ट बताया है, लेकिन संदिग्ध मामला सामने आने के कारण आईजीएमसी में भी एक बैठक आयोजित की गई है। प्रदेश स्वास्थ्य मंत्रालय से प्रदेश पहुंची विशेषज्ञ प्रीती नाथ ने प्रदेश स्वास्थय विभाग की कोरोना की तैयारियों का जायजा लिया था, जिसकी रिपोर्ट वह अब दिल्ली ले गई हैं। स्वास्थ्य विभाग में आयोजित बैठक में किट की व्यवस्था को भी जांचा गया है, जिसमें एन-95 मास्क के बारे में अस्पतालों के रिकॉर्ड को खंगाला गया है। वहीं, हिमाचल में कोरोना वायरस को लेकर आईजीएमसी पहुंचे संदिग्ध प्रभावित की हालत स्थिर है। उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। यह साउथ कोरिया से हिमाचल आया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित के घर जा रही है और वहां क ा हैल्थ अपडेट ले रही है। बताया जा रहा है कि साउथ कोरिया में काम करने वाले इस सख्श को सप्ताह से बुखार था, जिसकी शिकायत उसने प्रदेश के हेल्प नंबर 104 पर की। बिलासपुर के रहने वाले इस संदिग्ध को स्पेशल एंबुलेंस में आईजीएमसी भेजा गया। जानकारी के अनुसार साउथ कोरिया से लौटे बिलासपुर के रहने वाले एक युवक में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई है। संदिग्ध मरीज को मंगलवार को बिलासपुर से आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था। बताया जा रहा है कि मरीज की रिपोर्ट दो दिन के भीतर आ जाएगी। कोरोना वायरस पीडि़त है या नहीं इसका पता लगाने के लिए डाक्टरों ने मरीज के ब्लड सैंपल को पुणे की विषाणु विज्ञान लैब में जांच के लिए भेजा दिया है। अब रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

डाक्टरों का बनाया गया है ड्यूटी रोस्टर

कोरोना से निपटने के  लिए आईजीएमसी में ड्यूटी रोस्टर बनाया गया है,  जिसमें सभी विभागों के डाक्टर्स क ो शामिल किया गया है। लगभग 50 चिकित्सकों की लिस्ट तैयार की गई  है, जिन्हें पूरी तरह से तैयार रहने के लिए कहा गया है।

आईजीएमसी में नहीं मिल रहे मास्क

आईजीएमसी में एन-95 मास्क नहीं मिलने की शिकायत की गई है। इसे लेकर मरीज़ों और तीमारदारों ने आईजीएमसी प्रशासन से आग्रह किया है कि सभी के लिए ये मास्क उपलब्ध करवाएं। हालांकि इस बारे में आईजीएमसी प्रशासन ने साफ किया है कि ऐसा नहीं है कि अस्पताल में ये मास्क उपलब्ध नहीं। केस के हिसाब से मास्क दिए जा रहे हैं।

The post कोरोना का खौफ…डाक्टर डटे, मरीज़ डरे appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews