शोघी बाजार में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त

लिंक रोड का एक हिस्सा ठीक से न बना होने के चलते पेश आया हादसा, काफी देर तक लगा रहा जाम

शोघी-लिंक रोड का एक हिस्सा ठीक से न बना होने के कारण एक और दुर्घटना पेश आई है। कल रात करीब साढ़े आठ-नौ बजे लुधियाना से शिमला जा रहा ट्रक पीबी-10बी एम-5107 आईशर जो कि अंबाला गुडस का सामान लेकर जा रहा था, जैसे ही शोघी से शिमला की तरफ को रवाना हुआ तो शिमला से सोलन की तरफ एक कार दूसरी कार को ओवरटेक कर रही थी, को बचाते जैसे ही ट्रक चालक ने गाड़ी दूसरी तरफ मोड़ी तो थड़ी सलाना-सरी का संपर्क मार्ग का एक हिसा जो ठीक से सड़क से नहीं जोड़ा गया है और न ही कोई रेलिंग लगी होने के कारण आईशर ट्रक लुढ़क गया व इस रोड पर जा गिरा। इसमें सवार चालक बाल-बाल बच गया। उसे टांग व बाजू में हल्की चोटें आईं। इस ट्रक के गिरने से शिमला-शोघी, थड़ी-सलाना, सरी, लागडू, हनुमान मंदिर मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। इस दुर्घटना से काफी समय तक जाम भी लगा रहा। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी शोघी के अधिकारी मौके पर पहुंचे व कार्रवाई में जुट गए। क्रेन को बुलाया गया व ट्रक को हटा मार्ग को सुचारू किया गया। स्थानीय लोगों ने कहा  कि अगर थड़ी-सलाना-सरी संपर्क मार्ग जो राष्ट्रीय उच्च मार्ग से मिलता है के हिस्से को ठीक से जोड़ा होता तो यह दुर्घटना टल सकती थी। उन्होंने बताया कि इस स्थान पर पहले भी छुटपुट घटनाएं घट चुकी हैं। सभी ने प्रदेश सरकार व विभाग से आग्रह किया है कि सड़क मार्ग के इस हिस्से को ठीक किया जाए।

The post शोघी बाजार में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews