कोरोना वायरस की भेंट चढ़ा फाग मेला

11 से 14  को सजने वाला उत्सव रद्द, सैकड़ों वर्षों से चले आ रहे मेले में पहली बार लगी ब्रेक

रामपुर बुशहर-सैकड़ों वर्षों से देवी देवताओं के मिलन का प्रतीक फाग मेला इस बार कोरोना वायरस की भेंट चढ़ गया। ये पहली बार है जब इस मेले को करोना वायरस की वजह से रद्द कर दिया गया है। करोना वायरस को फैले हुए भले ही काफी समय हो गया हो लेकिन मेले के आयोजन से ठीक दो दिन पहले ये फरमान जारी करना कि मेला अब नहीं होगा है, देव समाज के लिए बड़ा झटका है। रामपुर प्रशासन ने सोमवार को नगर परिषद के पार्षदों से बैठक कर इस बारे में पहले चर्चा की। जिसके बाद नगर परिषद् के कार्यकारी अधिकारी व पार्षदों को देवता साहिब जाख के दरबार भेजा गया कि वह गुर के माध्यम से देवता से पूछे कि मेले में करोना वायरस बीमारी से विघन आ रहा है। जिस पर देवता साहिब जाख ने भी अपनी सहमति व्यक्त की और मेला न करने की अपनी मुहर लगा दी। जिसके बाद प्रशासन व नगर परिषद ने सभी देवताओं के कारदारों को ये सूचित किया कि इस बार मेला आयोजित नहीं होगा। जानकारी के मुताबिक इस तरह की स्थिति आज तक नहीं बनी थी। ऐसे में देव समाज के लिए ये बड़ा झटका है। वहीं उन लोगों के लिए भी ये सूचना काफी दुखद है जो विशेष तौर से इस मेले के आयोजन होने पर देवी देवताओं का आर्शीवाद प्राप्त करते है। जैसे जैसे ये सूचना उन देवी देवताओं के कारदारों तक पहुंची सभी निराश हो गए। कारण साफ था कि ये मेला देव मिलन का अहम अंग है। चार दिन तक पूरा रामपुर देव मिलन का गवाह बनता है और आर्शीवाद प्राप्त करता है।

पहले स्टॉल आंबटित किए और अब वापस

नगर परिषद ने इस मेले के आयोजन को लेकर 7 मार्च को स्टॉल का आबंटन कर दिया। अब प्रशासन द्वारा जैसे ही इस मेले को रद्द करने का फरमान जारी हुआ तो नगर परिषद अब लिए हुए पैसे वापिस करने जा रही है। व्यपारी भी पशोपेश में है कि उन्होंने दो दिन पहले बड़ी मशक्कत से स्टॉल लिए और मेला ही आयोजित नहीं होगा।

देर से लिए गए फैसले से देव समाज आहत

स्थानीय प्रशासन द्वारा मेले के आयोजन से ठीक एक दिन पहले लिया गया फैसला देव समाज को नागवार गुजरा। देव समाज से जुड़े लोगों का कहना है कि अगर मेला आयोजित ही नहीं करना था तो ये निर्णय कुछ दिन पहले ही ले लिया जाता। यहां तक कि दो दिन पहले स्टॉलों का आबंटन भी कर दिया गया। ऐसे में कहीं न कहीं देव समाज पर करोना वायरस भारी पड़ गया।

लोगों के इंतजामों पर फिरा पानी

यहां के लोगों के अपने इष्ट देव के प्रति आपार आस्था है। ऐसे में रामपुर में रहने वाले लोगों ने अपने अपने इष्ट देव का स्वागत व देवलुओं की खातीरदारी के लिए पूरे इंतजाम किए है। लेकिन मेला न होने की वजह से अब ये सारे इंतजाम धराशाई हो गए।

The post कोरोना वायरस की भेंट चढ़ा फाग मेला appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews