भेखलटी के पास लिंक रोड बनाते समय सड़क बही; गिरि परियोजना की पाइपें टूटीं, सप्लाई ठप
शिमला- राजधानी शिमला में अगले दो दिन तक पानी का संकट रहेगा। शहर को रोजाना 18 से 20 एमएलडी पानी की सप्लाई करने वाली गिरि परियोजना की सप्लाई लाइन टूट गई है। भारी बारिश के कारण यहां भेखलटी रोड पर डाक बंगला नामक स्थान पर मुख्य सड़क बह गई है, जिसमें गिरि परियोजना की पाइपें भी बह गईं। बताया जाता है कि यहां डाक बंगला से नीचे की ओर रैच गांव के लिए सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत किया जा रहा है। निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार ने रोड के लिए नीचे की ओर से कटिंग करवाई और बारिश होने से ऊपर मुख्य बेखलटी रोड ही नीचे धंस गया। इसकी सूचना जल प्रबंधन निगम लिमिटेड ने पहले ही लोक निर्माण विभाग को दे दी थी, मगर समय पर इसे नहीं देखा गया और अब शहर को पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। निगम के एक्सईएन राजेश कश्यप ने कहा कि दो दिन तक शिमला को गिरि से पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी लिहाजा गुम्मा से पानी की सप्लाई बढ़ाने की कोशिश होगी। सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। बता दें कि यह सड़क मशोबरा-भेखलटी होते हुए ठियोग को जोड़ती है जिसमें आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो चुकी है। बता दें कि बार-बार बर्फबारी के चलते कुफरी से ठियोग की मुख्य सड़क बंद हो जाती है और इससे काफी ज्यादा दिक्कत इन दिनों में पेश आ रही है। ऐसे में लोग वाया मशोबरा-भेखलटी रोड से होकर जा रहे हैं, जिसमें आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो चुकी है। यहां से अब दो दिन तक साथ लगते गांव के लोगों को भी शिमला पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ कुछ होटल भी हैं जहां पर पर्यटक काफी संख्या में पहुंचते हैं लिहाजा इन होटलों का कारोबार भी प्रभावित होना स्वभाविक है। मशोबरा-भेखलटी रोड के टूटने का कारण प्रधानमंत्री सड़क योजना में बन रहे लिंक रोड को बताया जा रहा है जो कि बारिश होने से नीचे की ओर धंस गया। यहां रोड की कटिंग का काम चल रहा था, जिससे मुख्य सड़क ही धंस गई है। रविवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस भी यहां पर पहुंची। पुलिस ने भी इस मामले पर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। सतलुज जल प्रबंधन निगम लिमिटेड का कहना है कि उसने पहले ही आगाह कर दिया था। बताया जाता है कि अब दो दिन तक शिमला को पानी की सप्लाई नहीं होगी लिहाजा गुम्मा पेयजल योजना से इस सप्लाई को बढ़ाना होगा।
गुम्मा से बढ़ानी होगी पानी की सप्लाई
शहर को गुम्मा से रोजाना 22 एमएलटी पानी की सप्लाई होती है, जिसे अब बढ़ाना होगा और यही एकमात्र सोर्स है जहां से पानी को बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा शिमला को चुरट नाला योजना से रोजाना 4.5 एमएलडी पानी आता है, चेहड़ से 2.5 एमएलडी पानी आता है व कोटी बरांडी से 5 एमएलडी पानी दिया जाता है यहां पर इस मात्रा को नहीं बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में शिमला को पानी के संकट से यकीनन जूझना होगा।
The post राजधानी पर फिर पानी का संकट appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment