नमाना गांव में बने काली माता के चबूतरे की प्रतिष्ठा में लिया भाग
ठियोग-डोम देवता मातली की धवाला यात्रा रविवार को संपन्न हो गई। डोम देवता मातली दिसंबर माह से अपनी धवाला यात्रा पर थे, जो कि कोटखाई क्षेत्र के ब्रामु, महासू, सेंज, लेलु पुल, धार होते हुए डुलु भलेना, खनऊ, नमाना होते हुए डोम देवता की यह यात्रा मातली में संपन्न हो गई। शनिवार को डोम देवता मातली ने नमाना गांव में बने काली माता के चबूतरे की प्रतिष्ठा में भाग लिया। इस अवसर पर माता काली कोट भी विराजमान थी। माता काली कोट एवं डोम देवता मातली का प्रतिष्ठा कार्यक्रम समाप्त हुआ और जैसे ही शनिवार को मां काली नमाना गांव से विदा हुई, उसी समय जमकर बारिश भी हुई। डोम देवता मातली के कारदार मोहन सिंह ठाकुर का कहना है कि यह धवाला यात्रा उन गांव में की जाती है, जहां पर डोम महाराज के कलेणे वास करते हैं। उन्होंने कहा कि डोम देवता का आज अपने मंदिर मातली में प्रवास होगा और देवता यात्रा में जहां पर भी जाते है, वहां पर साल में होने वाली फसल होने और सुख-समृद्धि के लिए अपने अनुयायिओं को आशीर्वाद देते हैं।
The post धवाला यात्रा के बाद मातली मंदिर में विराजे डोम देवता appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment