बजट जारी, अब गे्रेड की बारी

सरकार से बजट जारी होने के बाद नई मुहिम में जुटा विवि प्रशासन, अक्तूबर में खत्म हो जाएगी इक्डोल की मान्यता

शिमला-प्रदेश सरकार से बजट जारी होने के बाद अब विश्वविद्यालय नैक से बेहतर ग्रेड लेने में जुट गया है। इस साल प्रदेश विश्वविद्यालय कई विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाएगा। विश्वविद्यलय प्रशासन के पास इस बार कई चुनौतियां हैं। एचपीयू को एक साल में कई निर्माण कार्यों को भी पूरा करना है, जिसमें एचपीयू कैंपस में मल्टीपरपज मार्केट बनाने से लेकर कैंपस के ब्यूटीफिकेशन का कार्य पूरा करना है। वहीं, प्रदेश विश्वविद्यालय के सभी कार्यों को ऑनलाइन व पेपर लैस करना भी विश्वविद्यालय के लिए बड़ी चुनौती है। बता दें कि प्रदेश विश्वविद्यालय को नैक से ए ग्रेड लेना बेहद  जरूरी है। विश्वविद्यालय की ग्रेड से ही एचपीयू के इक्डोल विभाग की मान्यता निर्भर है। अगर ऐसा नहीं हो पाया, तो इक्डोल से डिग्री करने वाले छात्रों की डिग्री पर बड़ा खतरा भी मंडरा सकता है। दरअसल प्रदेश विश्वविद्यालय की ग्रेडिंग पर इक्डोल विभाग की मान्यता निर्भर है। यानी मार्च 2021 में अगर एचपीयू नैक से 3.26 अंक ले पाता है, तो इससे इक्डोल विभाग पर मंडरा रहा खतरा भी दूर हो जाएगा। हालांकि यूजीसी ने इक्डोल को जो एक्सटेंशन दी थी, उसका समय अक्तूबर में खत्म होने जा रहा है। ऐसे में कहा तो यह भी जा रहा है कि उससे पहले प्रदेश विश्वविद्यालय छह महीने यानी मार्च 2021 तक इक्डोल के लिए एक्सटेंशन मांगेगा। फिलहाल प्रदेश विवि के इक्डोल विभाग को मान्यता प्राप्त करना इस वजह से भी जरूरी है, क्योंकि हजारों छात्रों के भविष्य से जुड़ा मामला है। अगर यह मान्यता नैक से नहीं मिलती है, तोे ऐसे में हजारों छात्रों की डिग्री व डिप्लोमा किसी काम का नहीं रहेगा। हालांकि इक्डोल की मान्यता पर दोबारा संकट पैदा न हो, इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। इक्डोल ने मान्यता की अवधि समाप्त होने से पूर्व मान्यता नए सिरे से हासिल करने के लिए आवेदन कर दिया है। आवेदन ऑनलाइन किया है। डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो के ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन किया गया है। सत्र 2020-21 के लिए इक्डोल ने आवेदन किया है। आवेदन के साथ दस्तावेज भी भेज दिए गए हैं। अब आगामी दिनों में मामले को लेकर बैठक होगी और इसके बाद इक्डोल की मान्यता को लेकर भविष्य तय होगा।

रोज भेजें कार्यों की अपडेट

बता दें कि प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने नैक को लेकर गठित की गई कमेटी को आदेश दिए हैं कि वह रोज अपडेट भेजें। वहीं, नैक दौरे से पहले एचपीयू के विकास कार्यों को किस तरह से गति प्रदान की जा रही है, इसकी भी रिपोर्ट कुलपति ने मांगी है।

The post बजट जारी, अब गे्रेड की बारी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews