एसडीएम ने किया मतियाना बाजार का निरीक्षण

कोरोना से बचाव और जनता कर्फ्यू के समर्थन की अपील की, नेपालियों सहित बाहर से आने वालों पर रखें नजर

मतियाना- शनिवार दोपहर को एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा ने मतियाना बाजार का दौरा किया। इस दौरान एसडीएम ने बाजार मे ढाबों, होटलों, दुकानों, बैंकों का निरीक्षण किया और लोगों को भीड़ से बचने की हिदायत दी। एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा ने इन लोगों को साफ-सफाई का विषेश ध्यान रखने, हर रोज ढाबों और दुकानों को सेनेटाइज करने तथा कर्मियों को मास्क पहनने और बार बार हाथ धोने के निर्देश भी दिये। इस दौरान एनएच पांच पर चल रही बसों का भी निरीक्षण किया गया। स्टाफ को सरकारी निर्दशों के पालन की बात कही गई। वहीं पर निजी बस चालकों को ओवरलोडिंग से बचने की चेतावनी भी दी गई। इस दौरान एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा ने व्यापारियों तथा स्थानीय जनता से रविवार को सरकार द्वारा जारी जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि रविवार को सभी लोग अपने घरों में रहे। ऐसा करने से कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम में आप सहयोग तो करेंगे ही। साथ ही साथ आप इस महामारी के संक्रमण से भी बचेगे। इसकी रोकथाम में भी भागीदार बनेगे।

नेपाल से आने वालों पर रखें नजर

एसडीएम ठियोग ने मतियाना में लोगों से अपील की है कि क्षेत्र में जो नेपाली मजदूर सेब के बगीचों में काम करने के लिए कुछ दिन पहले आए हैं या चोरी छुपे आ रहे है, उन पर नजर रखे। उनकी जानकारी प्रशासन को दें। नेपाल से आ रहे मजदूरों में कोरोना वायरस की ज्यादा संभावना है। कुछ नेपाली लोग आइसोलेशन मे भी रखे हुए है। उन्होंने कहा कि सावधानी में ही सुरक्षा है। बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति में वायरस हो सकता है। आप सजग रहे, खुद भी बचे और अपने समाज को भी बचाए।

The post एसडीएम ने किया मतियाना बाजार का निरीक्षण appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews