विश्व धरोहर रेलमार्ग पर पिछले साल किया गया था उद्घाटन; अंबाला में होनी है बुकिंग, अभी ऑनलाइन व्यवस्था नहीं
शिमला-देश के पहले ओपन एयर रेसतरां पर अभी एक भी बुकिं ग नहीं हुई है। विश्व धरोहर रेलमार्ग पर पिछले वर्ष इस रेसतरां का उद्घाटन किया गया था लेकिन अभी तक इसकी बुकिंग ही नहीं हो पाई है। अब गर्मियां जब दस्तक देंगी तो कालका शिमला रेलमार्ग पर पर्यटकों का आंकड़ा भी एकाएक बढ़ जाता है। शिमला आने वाले पर्यटक अब ये सवाल उठाने लगे हैं कि आखिर कब तक ओपन एयर रेसतरां खोला जाएगा। देश के पहले ओपन एयर रेसतरां को फिलहाल अभी बुकिं ग भी नहीं मिली है। बीते वर्ष छह मार्च 2019 को इस रेसतरां का उद्घाटन किया गया था। विश्व धरोहर घोषित रेलमार्ग पर पिछले वर्ष यह देश का पहला ओपन एयर रेसतरां था, जिसे शुरू कर दिया गया था, लेकिन अभी व्श्वस्था को शुरू करने में कु छ कमियां हैं जिन्हें दूर किया जा रहा है, जिसके बाद जल्द ही यह रेसतरां कालका- शिमला रेलमार्ग पर शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन यह कमी कब तक दूर होगी इस पर कई पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग को चैक कर रहे हैं। सूचना है कि अभी इसका किराया रेल प्रशासन निर्धारित नहीं कर पाया है। लिहाजा रेसतरां के लिए अभी बुकिंग भी नहीं ली जा रही है। गौर हो कि अंबाला से ही ओपन एयर रेसतरां की बुकिंग की जानी तय की जा रही थी, जिसके बाद ऑनलाइन बुकिंग प्रकिया भी शुरू कर दी जाएगी। गौर हो कि पिछले माह राज़धानी में शिमला रेलवे स्टेशन पर प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस ओपन एयर रेसतरां के उद्घाटन के साथ विस्टाडोम कोच को हरी झंडी दिखाई थी, जिसके बाद शिमला घूमने आने वाले पर्यटक अब इस रेसतरां में बुकिं ग के बारे में पूछने लगे हैं। गौर हो कि अपनी तरह का यह खास रेसतरां है, जिसमें एक ओपन कोच को विश्व धरोहर रेलमार्ग पर चलाया जाएगा, जिस ओपन बोगी को पर्यटक बुक कर सकते हैं और शिमला की वादियों में घूमते हुए इस ओपन एयर रेसतरां का आंनद उठा सकते हैं, लेकिन उद़्घाटन के बाद यह सुविधा अभी तक शुरू ही नहीं हो पाई है और पर्यटक इसका इंतजार कर रहे हैं।
इस रेलमार्ग पर मिलनी हैं ये सुविधाएं
इस रेलमार्ग पर सभी स्टेशन में वाई-फाई की सुविधा, तेज़ रफ्तार वाली लिफ्ट की आधारशिला भी रखी गई है, जो सुविधा जनता को मिलनी है। इसके साथ ही शिमला रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार का धरोहर विकास, शिमला रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर रैंप, दितीय श्रेणी प्रतीक्षालय के नवीनीकरण, शिमला रेलवे स्टेशन पर आधुनिक शौचालय काम्प्लेक्स, जीपीएस आाधारित एनॉलोग हैरीटेज बड़ी घड़ी, स्टेशन प्रवेश का धरोहर की तर्ज पर सौंदर्यीकरण, रोशनी की सुविधा शुरू की जा रही है।
कल और 23 मार्च को फिर चलेगा स्टीम इंजन
कालका शिमला रेलमार्ग पर 18 और 23 मार्च को फिर स्टीम इंजन चलेगा। कालका- शिमला रेलमार्ग पर इन तमाम सुविधाआें के शुरू होने से विश्व धरोहर पर पर्यटकों की आमद तेज़ी से बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन का मानना है कि शिमला में पर्यटकों की आमद को बढ़ाने के लिए काफी बेहतर सुविधाएं मिली हैं। अब शिमला में हर वर्ष पर्यटकों की आमद में 40 गुणा तेजी से वृद्धि होने की संभावना देखी जा रही है।
The post ओपन एयर रेस्तरां में एक भी बुकिंग नहीं appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment