घबराएं नहीं, पंचायत में कल से मिलेगा राशन

रामपुर बुशहर – ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों के लिए प्रशासन की तरफ से एक बढ़ी राहत की खबर है। ग्रामीणों को राशन की कमी के कारण अब शहर की तरफ नहीं दौड़ना पड़ेगा। कर्फ्यू के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में राशन की कमी न आ जाए इसके लिए प्रशासन ने एक अप्रैल से पंचायत स्तर पर पीडीएस का राशन भेजने का शेड्यूल तय किया है। प्रशासन ने कहा कि राशन की पहली सप्लाई एक अप्रैल को भेजी जाएगी। जिसके अनुसार पहली अप्रैल को गानवी, कूट, क्याव, फांचा और जगोरी, देवनगर, पलजारा, नरैंण, जराशी, बटारा, घराट, सराहन, शाहधार, किन्नू, करेरी, देवठी, कूहल, मझाली में राशन की सप्लाई दी जाएगी। जबकि दो अप्रैल को तकलेच, जोगनी, काशापाट, दरकाली, बाहली, शिंगला, शनेरी, लालसा, डंसा, जगुनी, रचोली, गौरा, डोबी, दोफदा, मशनु, रत्नपूर, फुंजा, ज्यूरी, बधाल शामिल है। जबकि तीन अप्रैल को झाकड़ी, रामपुर, नोगली, निरसू, दत्तनगर, नीरथ, बरकेली, भड़ावली, कलेडा, सुरढ़, सरपारा, चुहाबाग व खनेरी शामिल है। इस दौरान ये ध्यान रखा जाएगा कि अगर किसी भी सोसायटी को तय राशन नहीं मिला है तो वहां पर पूरा राशन देने तक सप्लाई जारी रहेगी।

The post  घबराएं नहीं, पंचायत में कल से मिलेगा राशन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews