कमांड आफिस में पानी की लीकेज दुरुस्त

शिमला-नगर निगम कार्यालय के साथ लगती सड़क पर पिछले कई दिनों से जमीन के अंदर पानी की लीकेज हो रही थी, जिसे ठीक कर दिया गया है। अब इस लीकेज का पता करने के लिए सड़क की खुदाई की गई थी, उसे दुरुस्त करना बचा है। जल निगम कंपनी ने बताया हैं कि इस रोर्ड को भी जल्द ठीक किया जायगा। बता दें कि कमांड ऑफिस के ठीक ऊपर पिछले कई दिनों से जमीन के अंदर पानी की लीकेज हो रही थी। लेकिन यह साफ नहीं हो पाया था कि पानी की लीकेज कैसे हो रही हैं। इसे देखते हुए निगम व जल निगम प्रबंधन के कर्मचारी भी पिछले कई दिनों से पानी की लीकेज का पता कर रहे थे।   कर्मचारियों ने जमीन की खुदाई कर लीकेज का पता किया, जिसमें सामने आया कि जमीन के नीचे 18 इंच की लाइन है। ये पानी की फिटर लाइन जो कि चक्कर, चौड़ा मैदान, बालूगंज, टूटू, विधानसभा के लिए पानी की सप्लाई करती हैं। इस पानी की 18 इंच पाईप से जमीन सिंक हो गई थी। जिससे पाइप का ज्वाइट के साथ ही  3, 4 इंच का गैप पड़ गया था। इसी वजह से पानी कमांड ऑफिस के पास लीकेज हो रहा था, जिसे अब दुरूस्त कर दिया गया है। शहर में कर्फ्यू के बाद भी लोगों को रूटीन के अनुसार मिलेगा पानी। साथ ही जिन क्षेत्रों में पानी की किल्लत सामने आती हैं, तो वहां भी कंपनी पानी के टेंकरों से सप्लाई करेगी। कंपनी ने शाहवासियों को आश्वस्त किया है कि उन्हें कर्फ्यू के चलते भी पानी की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

The post कमांड आफिस में पानी की लीकेज दुरुस्त appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews