शिमला शहर में साइकिल शेयर करते नजर आएंगे लोग

शिमला-स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर शिमला को जल्द ही बाईसाइकिल शेयरिंग की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा कई स्मार्ट शहरों में भी है। पर्यावरण संरक्षित करने और आवागमन सुलभ बनाने के लिए नगर  विभाग की इस पहल पर अमलीजामा पहनाने के लिए संबंधित  बैठक मंगलवार को स्मार्ट सिटी एमडी पंकज राय की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधन नितीन गर्ग सहित कई विभाग मौजूद थे। इस बैठक में शिमला शहर में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बाइसाइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट को शुरू किए जाने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। खास तौर पर साइकिल शेयरिंग के बारे में बताया गया। इसके लिए शहर में तीन स्थानों का चयन किया गया है। सबसे  पहले छोटा शिमला से लेकर शिल्ली चौंक, आईजीएमसी से लेकर संजौली चौक तक सीटीओ से लेकर एचपीयू विश्वविद्यालय तक साईकिल चलाने के लिए सुविधा मिलेगी। इस प्रोजेक्ट के तहत साइकिल स्टैंड की भी सुविधा रहेगी। बैठक में तय किया गया कि इस प्रोजेक्ट शुरू होने से जहां युवाओं को काफी सहायता होगी वहीं शहर भी प्रदूषण मुक्त होगा। इस कार्य के लिए नितीन गर्ग ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए टेंडर 31 मार्च से पहले-पहले किए जाएंगे। इस कार्य के लिए एचपीआईडीपी ने कसंटर अपॉइंट किए थे, इसके लिए फिजीवलटी रिपोर्ट भी दे दी गई है। इसके बाद स्मार्ट सिटी के तहत इसे अपरूप किया जा चुका है। इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर डोक्यूमेंट भी बना दिया गया है। हालांकि इस टेंडर डॉक्यूमेंट में कुछ एक इशुज थे, जिन्हें मंगलवार को की गई स्मार्ट सिटी बैठक में सुलझाया गया। इस प्रोजेक्ट में प्रोविजन रखा गया है कि पहले 150 बाइसायकिल खरीदी जाएंगी। इसके लिए इन तीनों चयनित स्थानों में अलग-अलग डोक्स बनाई जाएंगी। साईकल चलाने वाले इच्छुकों को यह सुविधा ऑनलाइन  ऐप व स्मार्ट कार्ड से दी जाएगी। यह कार्य पीपीटी मोर्ड में किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के लिए जो भी टेंडर फाइनल होेगा वह ही डोक्स का निर्माण व साइकल्स, ऑनलाइन ऐप व स्मार्ट कार्ड वही सुनिश्चित करेगा, जिसका टेंडर फाइनल किया गया है। खास बात तो यह है कि इन्हें छह सालों के लिए यही कंपनी ऑपरेट करेगी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि स्मार्ट सिटी के तहत किए जाने वाले कार्य से शहरवासियों को काफी सुहुलियत मिलने वाली है।

स्वास्थ्य लाभ के साथ प्रदूषण मुक्त होगा शहर

नगर आयुक्त पंकज राय ने कहा कि इस पहल से लोग स्वस्थ्य रह सकेंगे। वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर भी अंकुश लगेगा। काफी हद तक जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी। अभी इसका खाका तैयार किया जा रहा है। साइकिल स्टैंड के लिए स्थल चिह्नित करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जल्द ही यह सुविधा सबके सामने होगी।

The post शिमला शहर में साइकिल शेयर करते नजर आएंगे लोग appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews