शिमला में स्वास्थ्य विभाग ने दोबारा जारी किए निर्देश, महकमे ने कसी कमर, मास्टरप्लान तैयार
शिमला-अपने स्तर पर केमिस्ट टीबी मरीज़ों को दवाएं नहीं दे पाएंगे, जिसके निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने दोबारा से जारी कर दिए हैं। हालांकि ये निर्देश पहले भी केमिस्ट को दिए गए थे, लेकिन कुछ केमिस्ट से ये शिकायतें सामने आ रही थीं कि कुछ टीबी प्रभावित कुछ जान पहचान के केमिस्टस से अपने स्तर पर दवाएं ले रहे थे, लेकिन अब दोबारा से कड़े निर्देश जारी किए गए हैं, जिस पर राज़धानी के केमिस्ट ने निर्देशों का पालन करना शुरू भी कर दिया है। इसमें साफ किया गया है कि जब कोई मरीज़ केमिस्ट के पास टीबी की दवा लेने आ रहा है तो उसके पंजीकरण के लिए उसे डाक्टर के पास भेजा जा रहा है। गौर हो कि प्रदेश अगले वर्ष तक टीबी फ्री करने पर काम कर रहा है। हिमाचल को वर्ष 2021 तक टीबी फ्री करने के लिए तेज़ी से स्वास्थ्य विभाग ने कमर कसी है, जिसके लिए प्रदेश सरकार ने ये तमाम तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके तहत कई जागरूक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अभी फिलहाल अब दूसरे चरण में केमिस्टस को भी यह साफ तौर पर आदेश दे दिए गए हैं कि किसी भी टीबी प्रभावित को अपने स्तर पर दवा नहीं दी जाए। इसके लिए संबंधित डाक्टर से संपर्क किया जाना तय किया गया है। ऐसा करने से कोई टीबी रोगी नहीं छूट पाएगा। शिमला में जिला सीएमओ ने इस बाबत बैठक भी आयोजित क र दी है। हिमाचल को टीबी रोग से फ्री करने के लिए मुख्यमंत्री क्षय रोग निवारण योजना पिछले वर्ष शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इस योजना को शुरू करने के लिए गंभीरता से काम करने के लिए भी कहा है। इस योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग मास्टर प्लान तैयार कर रहा है। प्रदेश में टीबी प्रभावितों को जल्द ही पहचाना जाएगा और उनके इलाज के लिए जल्द की आगामी कदम उठाया जाएगा।
अस्पताल में तुरंत करवाएं मरीज का पंजीकरण
राज्य में पहली बार इस योजना के तहत टीबी रोग और उससे बचाव के तरीक ों के प्रति जनता को जागरूक करना शुरू किया जा रहा है। प्रदेश में अभी टीबी की अभी भी ये स्थिती है कि हर वर्ष ये मामले आ रहे हैं। लेकिन इस पर कंट्रोल करने के लिए राज्य के अस्पतालों में भी मरीजा़ें और उनके तीमारदारों को जागरूक किया जा रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि यदि टीबी हो जाता है उसके बाद मरीज़ का पंजीकरण तुरंत अस्पताल में करवा दिया जाए और उसे दवाएं शुरू कर दी जाए।
The post टीबी के मरीजों को दवाई नहीं देंगे केमिस्ट appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment