रामपुर में स्वामी विवेकानंद क्रिकेट प्रतियोगिता पर ग्रीन वैली का कब्जा

रामपुर बुशहर-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामपुर इकाई द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद क्रिकेट प्रतियोगिता का ग्रीन वैली 9/20 के नाम रही। ग्रीन वैली की टीम ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्राफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में रामपुर महाविद्यालय के प्रो. अनिल वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और उनके साथ प्रो. तेंजिन नेगी, रॉकी रॉक और भीम सिंह नेगी विशेष अतिथि के रूप में शरीक हुए। इस प्रतियोगिता की इस बात की जानकारी देते हुए एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ग्रीन वैली 9/20 और ब्वॉयज हॉस्टल के मध्य खेला गया। जिसमें ग्रीन वैली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में  94 रन बनाएं और जवाबी पारी में हॉस्टल टीम 42 रन ही बना पाई। अंत में मुख्यातिथि ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रथम स्थान पर आने वाली ग्रीन वैली की टीम को पंद्रह हजार नकद व ट्राफी तथा दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को सात हजार और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर इकाई सचिव अभिषेक श्याम, डिंपल ठाकुर, अभी राणा, रूप सिंह, विकास, रॉनी, मिंटू, चेतन शर्मा, चेतन शाक्य, रवि शर्मा, सनी, चंद्रेश,  दीया,  गगन शिवानी, रितिका, कल्पना, कुसुम अर्चंना, साक्षी, गायत्री आदि मौजूद रहे।

The post रामपुर में स्वामी विवेकानंद क्रिकेट प्रतियोगिता पर ग्रीन वैली का कब्जा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews