रामपुर कालेज में एसएफआई ने मनाया होली पर्व,रंग लगा कर दी शुभकामनाएं

रामपुर बुशहर-रामपुर कालेज की एसएफआई इकाई ने कालेज परिसर में सोमवार को होली पर्व धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को होली लगाई कर शुभकानाऐं दी। इकाई सचिव साहिल राणा ने कहा कि होली का त्योहार ही एक मात्र ऐसा त्यौहार है, जिसमें न धर्म और न ही कोई जाति देखी जाती है। सभी लोग इस त्यौहार को एकसाथ गुलाल लगाकर धूमधाम से मनाते हैं। इसके चलते भारत के कुछ राज्यों में होली से एक दिन पहले बुराई के अंत के प्रतीक के तौर पर होलिका दहन होती है। होली को रंगों के त्यौहार के रूप में मनाया जाता है, जहां सभी लोग आपसी मन-मुटाव को भुलाकर एक-दूसरे को क्षमा कर देते हैं। होली नई फसलों की शुरुआत और सर्दियों के अंत व बसंत ऋतु के आगमन का भी प्रतीक है। केंद्र सरकार देश को धर्म के नाम पर बांट रही है। सीएए से पता लगता है कि देश की केंद्र सरकार देश को किस ओर ले जा रही है और भाजपा के बड़े बड़े नेता दिल्ली में भड़काऊ भाषण दे रहे हैं, जिसके चलते देश का माहौल खराब हो रहा है। इस मौके पर इकाई उपाध्यक्ष अमन नेगी, स्वीटी, नरेशा, मुकेश शोभा, हरीश, रंभा, काकू, नेहा और प्रियंका सहित कई अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।

The post रामपुर कालेज में एसएफआई ने मनाया होली पर्व,रंग लगा कर दी शुभकामनाएं appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews