बार-बार हाथ धोएं, कोरोना को दूर भगाएं

विकासार्थ विद्यार्थी ने लक्कड़ बाजार में लोगोें को किया जागरूक

शिमला-विकासार्थ विद्यार्थी ने दूसरे दिन भी कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक किया। वहीं, बार-बार हाथ धोएं, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें, इस बारे में जागरूक किया जा रहा है। विकासार्थ विद्यार्थी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसकी स्थापना 1990 में विद्यार्थियों को विकास की सही अवधारणा समझने के प्रयास से हुई थी। इसमें न केवल पर्यावरणीय जैसे जल सरंक्षण एवं प्रबंधन, वृक्षारोपण, प्लास्टिक उपयोग कर प्रतिबंध, वन्य जीवन सरंक्षण आदि ही नहीं बल्कि परंपरागत ऊर्जा स्रोत के प्रचार, कृषि भूमि सरंक्षण, वायु भूमि शुद्धीकरण, गांव शहर आत्मनिर्भर बनें, खाद भूमि व पशुधन का प्रभावी प्रबंधन, कचरे का प्रबंधन, जन चेतना, जागरण, स्वास्थ्य व स्वच्छता एवं सड़क सुरक्षा आजीविका के साथ आर्थिक व भौतिक विज्ञान को ध्यान में रखकर हुई है। कोरोना वायरस के चलते लोगों को जागरूक करने के लिए विकासार्थ विद्यार्थी द्वारा बीते मंगलवार से शिमला शहर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को लक्कड़ बाजर बस स्टैंड और लोअर बाजार में पर्चा वितरण किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि लोगों में कोरोना वायरस के प्रति डर का माहौल नजर आया, उस डर को कम करने के लिए विकासार्थ विद्यार्थी द्वारा यह पर्चा वितरण चलाया जा रहा है। जिला संयोजक कमल ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस का एक भी मामला अभी तक नहीं पाया गया है, जो प्रदेश के लिए संतोष की बात है। उन्होंने कहा कि सभी को सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बार-बार साबुन या सेनेटाइजर से हाथ साफ करें। खांसते और छींकते हुए रूमाल का प्रयोग करें।

The post बार-बार हाथ धोएं, कोरोना को दूर भगाएं appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews