स्वाइन फ्लू पर स्टडी करेगा आईजीएमसी

कालेज की वायरस जांच लैब होगी हाईटेक, एचवनएनवन वायरस पर होगा शोध

शिमला-आईजीएमसी स्वाइन फ्लू पर स्टडी क रने वाला है। प्रदेश में कई बार कहर ढा चुके स्वाइन फ्लू जांच पर आईजीएमसी सतर्क हो गया है। लैब में स्वाइन फ्लू टेस्ट को हाइटेक  भी किया जा रहा है, जिसमें समय पर केंद्र से स्वाइन फ्लू जांच के लिए किट का प्रबंध कि या जाएगा। वहीं, सूचना यह भी है कि वायरस पर भी बारीकी से काम किया जाएगा। स्वाइन फ्लू की गाइडलाइन के मुताबिक अस्पताल में यह जांचा जाएगा कि कहां से ज्यादा मरीज़ अस्पताल आ रहे हैं और यदि मरीज़ की आईजीएमसी में मौत हो जाती है तो उसकी मौत का आखिर क्या कारण रहा है, इस पर भी स्टडी की जाएगी। इसमें मुख्यतः एचवनएनवन वायरस पर भी शोध किया जाएगा। लैब में कें द्र से समय पर स्वाइन फ्लू किट ली जाएगी, जिसके बाद समय पर मरीज़ों की जांच भी की जाएगी। हालांकि प्रदेश के लिए यह राहत भरी खबर है कि प्रदेश में अब स्वाइन फ्लू का खौफ कम होने लगा है, जिससे अब स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है। प्रदेश में फ्लू की रिपोर्ट देखें तो बीते दस दिनों के भीतर प्रदेश में फ्लू प्रभावितों का ग्राफ एकाएक बढ़ गया था, जिसमें दो फ्लू के मामले एकाएक बढ़ गए थे। हालांकि इन मामलों की संख्या काफी कम है, लेकिन जब से मौसम में कुछ सुधार हुआ है स्वाइन के ग्राफ में गिरावट आई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक  तापमान में बढ़ोतरी के साथ मरीजा़ें के ग्राफ में अब कमी देखी जा रही है। डाक्टरों के मुताबिक मरीज़ को घबराने की जरूरत नहीं है, उसे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए। देखा जाए तो आईजीएमसी में अभी कोरोना वायरस पर भी कड़ी नज़र रखी जा रही है, जिसमें आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है।

 

The post स्वाइन फ्लू पर स्टडी करेगा आईजीएमसी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews