शिमला – कोरोना वायरस के चलते बाहरी राज्यों से सब्जियों की सप्लाई ठप हो गई है। जिससे सब्जियों के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है। शहर में शुक्रवार से ही प्याज के दाम दो गुना हो गए थे। शहर में चंडिगढ़ और दिल्ली से सब्जियों की सप्लाई मिलती है लेकिन पिछले चार दिन से सब्जियों की सप्लाई में भारी कमी आई है। वहीं शनिवार को भी सब्जियों की बहुत कम सप्लाई आई है। वहीं उपनगरों के सब्जी विक्त्रेताओं के मुताबिक शनिवार को सब्जियों की सप्लाई ही नहीं मिली है। हालांकि पिछले चार दिन पहले जो मांग की थी वह सब्जियां भी उपनगरों में नहीं पहुंच पा रही है। सब्जी मंडी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ ने कहा कि अन्य दिनों से पिछले दो तीन दिन से सब्जियों की मांग तीन गुना बढ़ गई है लेकिन सप्लाई बहुत कम आ रही है जिससे सब्जियों के दाम में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। कोरोना वायरस के चलते रविवार को पूरा शहर बंद होने जा रहा है जिसके चलते शहर की सब्जियों की दुकानों में लोगों ने सब्जियों की खरीददारी अधिक की। ऐसे में शहर की लोकल सब्जी मंडी में अचानक सब्जियों के दाम बढ़़ा दिये गए है लेकिन उपनगरों में सब्जियों के बहुत कम दाम है। शनिवार को जहां सब्जी मंडी में प्याज 50 रुपए किलों था वहीं उपनगर संजौली में प्याज के दाम 40 रुपए किलो ही बिकता रहा।
The post कोरोना वायरस के चलते बाहरी राज्यों से सब्जियों की सप्लाई ठप, बढ़े दाम appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment