एबीवीपी ने शिक्षा नियामक आयोग के सदस्य एसपी कटयाल को सौंपा ज्ञापन
शिमला-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के निजी शिक्षण संस्थानों में हुए फर्जी डिग्री घोटाले में शीघ्र कार्रवाई करने को लेकर नियामक आयोग के सदस्य एसपी कटयाल को ज्ञापन सौंपा। प्रांत मंत्री राहुल राणा ने कहा कि काफी लंबा समय बीत जाने के बाद भी अभी तक नियामक आयोग ने फर्जी डिग्री मामले में जांच को पूरा नहीं किया है। विद्यार्थी परिषद ने मांग रखी कि फर्जी डिग्रियों की अनियमितताओं की जांच में तेजी लाई जाए। इसी के साथ विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश के कुछ निजी विश्वविद्यालयों के खिलाफ तथ्यों को भी इकट्ठा कर के नियामक आयोग को सौंपा। फर्जी डिग्रियों के घोटाले के साथ ऊना में स्थित इंडस विश्वविद्यालय का भी एक फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें यह सामने आ रहा है कि बिना मान्यता के इस विश्वविद्यालय ने इवनिंग कोर्स, ऑनलाइन कोर्सेज को फर्जी तरीके से चलाकर हजारों छात्रों की डिग्री करवाने का मामला सामने आ रहा है। ज्ञात रहे कि हिमाचल प्रदेश के अंदर ऑनलाइन कोर्स, इन सर्विस ट्रेनिंग, रिफ्रेशर कोर्स करवाने की अनुमति केवल प्रदेश विश्विद्यालय को ही है, इसके अतिरिक्त प्रदेश का कोई भी निजी विश्वविद्यालय अपनी मर्जी से इन कोर्स को नहीं करवा सकता। इसी के साथ इस विश्वविद्यालय में ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिसमें व्यक्ति एक समय पर इंडस विश्वविद्यालय में यह परीक्षा नियंत्रक के पद पर कार्यरत भी है, और उसी दौरान वही व्यक्ति उसी विश्वविद्यालय से अपनी एमटेक की पढ़ाई भी कर रहा है और एक व्यक्ति असिस्टेंट एडमिस्टे्रशन के पद पर कार्यरत है और उसी समय वह अपनी एमटेक की डिग्री भी वहीं से कर रहा है। ऐसे और भी कई उदाहरण अनेक विश्वविद्यालयों में देखने को मिल रहे हैं कि वहां व्यक्ति कर्मचारी के रूप में रेगुलर रूप से कार्यरत भी हैं और बिना पढ़े वहां से फर्जी तरीके से अपनी पढ़ाई भी कर रहा है, जो कि नियमों के विरुद्ध है। मात्र इतना ही नहीं जब इंडस विश्वविद्यालय के ऊपर इस तरह के प्रश्नचिन्ह खड़े हुए तब वहां के प्रशासनिक अधिकारियों ने एक प्रेस वार्ता कर के गलत तरीके से तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर जनता और मीडिया को गुमराह करने का भी काम किया। एबीवीपी ने मांग की है कि जल्द से जल्द हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण नियामक आयोग कार्रवाई नहीं करता है तो विद्यार्थी परिषद प्रदेश में इस फर्जीवाड़े को लेकर उग्र आंदोलन करेगी।
The post बताएं, फर्जी डिग्री में क्या एक्शन हुआ appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment