प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देशव्यापी जनता कर्फ्यू की अपील पर जनता ने दिया साथ,बंद रहा बाजार
चौपाल-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश व्यापी जनता कर्फ्यू की अपील चौपाल बाजार में पूर्ण रूप से प्रभावशाली रही। जानलेवा महामारी कोरोना वायरस को हराने के लिए रखे गए इस जनता कर्फ्यू में भीड़भाड़ वाले उपमंडल मुख्यालय में सड़क सुनसान रही, हालांकि पक्षियों की मंद-मंद चहचाहट सुनाई दे रही है। दूर-दूर तक कोई भी व्यक्ति नज़र नहीं आ रहा, स्थानीय बाजार में सन्नाटा छाया रहा। जानकारी के अनुसार सोमवार व मंगलवार को भी चौपाल बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा। चौपाल व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश चंदेल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा किए गए जनता कर्फ्यू के आह्वान का वे स्वागत करते है तथा इसका समर्थन भी करते है। उन्होंने कहा कि इस चैन को तोड़ने के लिए आगे भी जनता कर्फ्यू की आवश्यकता है। उधर, एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने दिव्य हिमाचल को बताया कि जनता कर्फ्यू में उपमंडल के चौपाल, नेरवा, कुपवी, धबास, चंबी, सरैन, गुम्मा सहित सभी स्थानीय बाजार पूरी तरह से बंद रहे। छिटपुट गाडि़यां ही उपमंडल की सड़कों पर नज़र आई। हालांकि एसडीएम चौपाल अनिल चौहान, बीडीओ चौपाल अरविंद गुलेरिया, डीएसपी वरुण पटियाल सहित सभी विभागाध्यक्ष पूरी तरह से मुस्तैद नजर आए। एसडीएम चौपाल ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात बरतने हेतू सभी को जागरूक किया जा रहा है।
The post चौपाल में पसरा रहा सन्नाटा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment