ठियोग नगर परिषद  को मिलेंगे नए अध्यक्ष- उपाध्यक्ष

ठियोग – ठियोग नगर परिषद में खाली चल रहे अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को चुनाव होना है। इसके लिए डीसी शिमला अमित कश्यप ने आदेश जारी कर दिए हैं। शुक्रवार को ठियोग नगर परिषद कार्यालय में कार्यकारी अधिकारी के समक्ष चुनाव प्रक्रिया को पूरा किया जाना है और इसकी दिन दोपहर बाद चुनाव परीणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। एसडीएम ठियोग केके शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद ठियोग में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए शुक्रवार को चुनाव प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां की जा चुकी है और नगर परिषद पार्षदों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। गौरतलब है कि ठियोग नगर परिषद में पिछले दिनों अध्यक्ष वंदना सूद व उपाध्यक्ष अनिल कुमार ने अपने पद से त्याग-पत्र दे दिया था, जिसके बाद नगर परिषद में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का पद खाली चल रहा था। पिछले चार वर्ष के कार्यकाल में ठियोग नगर परिषद में यह दूसरा मौका है, जब अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी है। इससे पहले भी पूर्व में अध्यक्ष रही शांता शर्मा व उपाध्यक्ष ललिता शर्मा को तीन साल बाद अविश्वास प्रस्ताव लाकर इन्हें पद से हटा दिया गया था। अब एक साल बीत जाने के बाद फिर से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने अपने पद से त्याग-पत्र दिया है। हालांकि यह सहमति से हुआ है आर इन्होंने त्याग-पत्र देने के पीछे का कारण बताया है कि जब उन्हें मौका दिया गया था, तो पार्षद शीला वर्मा व पार्षद विवके थापर के साथ एक साल का करार हुआ था और एक साल बाद इन्हें अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनाए जाने की बात हुई है। हालांकि विवके थापर कांग्रेस समर्थित होने के कारण इन पर पेंच फस सकता है, क्योंकि शहर में भाजपा समर्थित पार्षदों की संख्या अधिक है। अब चुनाव प्रक्रिया के दौरान भी नगर परिषद के सात में से चार पार्षदों ने शीला वर्मा व विवके थापर पर सहमति बनाई है, जबकि तीन पार्षद इनके खिलाफ हैं। अब देखने वाली बात ये है कि चुनाव प्र्रक्रिया के दौरान ये सभी चारों पार्षद शीला वर्मा व विवके थापर को अपना मत देते भी हैं। क्योंकि पूर्व अध्यक्ष शांता शर्मा उपाध्यक्ष ललिता व वार्ड नंबर दो की पार्षद कमला शर्मा पहले से ही इनके खिलाफ  चल रही है। नगर परिषद चुनाव को लेकर एक साल का समय शेष रह गया है, जिसके चलते अब आखिरी समय में शहर में कितना विकास नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष कर पाते हैं, यह भी देखने वाली बात होगी। जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू ठियोग नगर परिषद में नए अध्यक्ष के लिए शीला वर्मा का नाम है, जो कि भाजपा समर्थित है लेकिन उपाध्यक्ष पद के लिए विवके थापर कांग्रेस समर्थित होने के कारण इन पर पेंच फस सकता है। यदि उपर से पार्टी व सरकार का दबाव रहता है तो उपाध्यक्ष पद को लेकर पार्षदों को और विकल्प भी ढूंढना पड़ सकता है। इस समय नगर परिषद में भाजपा का बहुमत है।

The post  ठियोग नगर परिषद  को मिलेंगे नए अध्यक्ष- उपाध्यक्ष appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews