पानी को नोगीधार की महिलाएं सड़कों पर

रामपुर बुशहर-डंसा पंचायत की नोगीधार गांव में पानी की किल्लत से परेशान महिलाएं खाली बर्तनों के साथ सड़क पर उतर आई है। महिलाओं ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 8 दिनों से उनके नल सुखे पड़े है। उन्हें पीने के पानी के लिए भी कोसों दूर जाना पड़ रहा है। बुधवार को नोगीधार गांव की महिलाओं ने मौके पर पंचायत प्रधान पदमा देवी को बुलाया और इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें वाहनों में कई किलोमीटर दूर से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में ग्रामीणों ने विभाग के प्रति रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यदि अब भी पानी की आपूर्ति जल्द नहीं की गई तो विभाग के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। पंचायत प्रधान पदमा ने कहा कि गांव के लिए आने वाली पानी की लाईन एक सप्ताह से सेरी खड्ड तकलेच के पास क्षतिग्रस्त हुई है। जिसे विभाग के कर्मचारियों द्वारा दुरूस्त नहीं किया जा रहा है। जबकि इस बारे कई बार विभाग को भी सूचित किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है और ग्रामीणों ने विभाग के ऐसे सुस्त रवैये के चलते खासा रोष है। उन्होंने कहा कि इस गांव में 60 से 70 घरों में सैंकड़ों लोग रहते हैं और उन्हें अपने रोजमर्रा के काम छोड़ कर दूर दूर पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं दूसरी और गांव के बच्चों की बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू हो चुकी है ऐसे में वे बच्चों का ध्यान रखें या फिर पानी ढोने का काम करें। इस मौके पर वार्ड पंच कमलेश कुमारी, महिला मंडल प्रधान राम प्यारी, नारा देवी, कलावती, रूप दासी, चिंतामणि,कलू देवी और कलगू देवी सहित कई महिलाएं उपस्थित रही। सभी महिलाआंे ने कहा कि अभी तो गर्मी शुरू भी नहीं हुई अभी से ही आईपीएच विभाग पानी की समस्या को दूर नहीं कर पा रहा है।

The post पानी को नोगीधार की महिलाएं सड़कों पर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews