शिमला- लोगों को कर्फ्यू के दौरान घर-द्वार पर किराना वस्तुओं की आपूर्ति के लिए विभिन्न वार्डों के तहत 60 दुकानदारों ने अपनी सहमति प्रस्तावित की है। इन दुकानदारों के नंबरों को प्राप्त कर सूचना जल्द ही उपायुक्त शिमला के फेसबुक अकाउंट पर डाल दी जाएगी। जिला दंडाधिकारी शिमला अमित कश्यप ने बताया कि कर्फ्यू में ढील वाले समय के अतिरिक्त सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक इनके द्वारा किराना वस्तुओं की आपूर्ति घरद्वार पर मांग के अनुरूप की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ संस्थाओं अथवा स्वयंसेवकों ने ऐसे बुजुर्गों या लोगों जो राशन, सब्जी, दूध खरीदने के लिए पहुंचने में असमर्थ हैं, के लिए अपनी सेवाएं देने का नाम प्रस्तावित किया है। उन्होंने कहा कि दवाई की दुकानों के संबंध में भी स्वयंसेवी तौर पर सेवाएं प्रदान करने वाले लोगों के नंबरों की पहचान कर डीसी शिमला फेसबुक पर सूचना संप्रेषित की जाएगी, जहां से लोग नंबर प्राप्त कर दवाइयां मंगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला के दूरदराज के क्षेत्रों में जिन लोगों की दवाई आईजीएमसी की दवाई की दुकानों में ही मिलती है, को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से लोग अपनी दवाई की पर्ची में दवाई का उल्लेख कर संबंधित एसडीएम को व्हाट्सएप करें। उपमंडलाधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी से दवाई का निर्धारित सत्यापन करवा कर शिमला उपायुक्त कार्यालय को भेजेंगे, जहां से दवाई प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में अधिकारियों को भेज दी जाएगी ताकि दूरदराज से उस व्यक्ति को दवाई लेने शिमला न आना पड़े। उन्होंने कहा कि हम जहां हैं वहीं रुके रहें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यही सबके हित में है। किसी आपातकाल स्थिति अथवा घर में हादसे या चिकित्सा परिस्थितियों की आवश्यकता की अवस्था के अनुरूप ही लोगों को आने-जाने के लिए पास दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गंभीर परिस्थितियों अथवा चिकित्सा अवस्था में लोगों को नहीं रोका जा रहा है, जिसके तहत कीमो, प्रसव, चिकित्सा आपातकालीन स्थितियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में पीजी में रह रहे बच्चों के अभिभावकों के संदेश आने पर उन्होंने प्रदेश सरकार से ऐसे बच्चों को हिमाचल भवन चंडीगढ़ में उनके खाने-पीने व अन्य व्यवस्था का आग्रह किया है।
महापौर सहित पार्षदों ने बताईं समस्याएं
नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल, उपमहापौर शैलेंद्र चौहान तथा पार्षद आरती चौहान ने जिला दंडाधिकारी शिमला अमित कश्यप से भेंट की। उन्होंने नगर निगम के तहत विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को आ रही समस्याओं के संबंध में चर्चा की। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रभा राजीव तथा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी संदीप नेगी भी उपस्थित थे।
The post दुकानदार घर-द्वार पहुंचाएंगे सामान appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment