बिना तैयारी रामपुर कैसे लडे़गा कोरोना से

सवाल… क्या कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयार है रामपुर,  न तो अस्पताल अभी तक हो पाया सेनेटाइज और न ही शिमला की तरफ से आ रहे वाहनों को किया जा रहा सही ढंग से चैक

 रामपुर बुशहर- खनेरी अस्पताल में अभी तक सेनेटाईज की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है। यहां तक कि हाथ घोने तक के लिए साबुन तक का इंतजाम करने में फिलहाल प्रबंधन नाकाम साबित हुआ है। सरकार भले ही ये आदेश जारी कर चुकी है कि बाहरी राज्यों के पर्यटकों पर पूरी तरह से रोक है। लेकिन रामपुर में अभी भी बाहरी राज्यों की गाडि़यां धूम रही है। ऐसे में साफ है कि व्यवस्थाओं में कहीं न कहीं कमियां है। प्रशासन द्वारा बैठकें कर अधिकारियों व अन्य लोगों को हिदायत जरूर दी जा रही है कि कोरोना वायरस के बचाव में क्या न करें। लेकिन उन बात को क्या जमीनी रूप में लोगों तक पहुंचाया जा रहा है, इस पर कोई चैक नहीं कर रहा है। नगर परिषद् भी शहर में सोडियम हाईपोकरोईड की स्प्रे के लिए सप्लाई का इंतजार कर रहा है। ये ही हाल अस्पतालों का है। प्राप्त जानकरी के मुताबिक आयुर्वेद अस्पताल में स्टाफ अपने पैसों से मास्क और सेनेटाईजर खरीद कर उपयोग में ला रहे है। वहीं बैठकों में ये पुख्ता तौर पर कहा जा रहा है कि जब भी कोई संदिग्ध मरीज आता है तो उसे आईसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। लेकिन उस मरीज को वहां तक पहुंचाने व उसका ईलाज करने के लिए जो डाक्टर तैनात होंगे उनके पास उस वायरस से बचाव के कोई उपकरण मौजूद है। जब अभी तक सेनेटाईजर तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है ऐसे में इस वायरस से लड़ने के लिए क्या जरूरी कदम उठाए जाएगें इस पर फिलहाल बैठकों में ही चर्चा हो रही है। जबकि इस संबंध में मॉक ड्रिल होना जरूरी हो गया है। इस पर फिलहाल कोई ध्यान नहीं दे पा रहा है।

रामपुर में आसानी से प्रवेश कर रहे बाहरी राज्यों के लोग

ये बात साफ है कि कोरोना वायरस बाहरी राज्यों से ही यहां पर प्रवेश करेगा। ऐसे में स्थानीय प्रशासन व पुलिस को चाहिए कि वह उपमंडल की सीमाओं को सील कर हर वाहन की चैंकिग करे। ताकि ये वायरस से संबंधित व्यक्ति यहां पर प्रवेश न कर पाए। लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हो पा रहा है। बैठकों में ये रणनीति तो जरूर बन रही है कि हर बस को चैक किया जाएगा। जबकि छोटे वाहनों को चैंकिग की अनुमति के इंतजार में अभी प्रशासन है। ऐसे में बाहरी राज्यों से लोग रामपुर पहुंच रहे है। खासकर बिहार, नेपाल व चंडीगढ़ से हर दिन रामपुर में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। जो कि खतरे की घंटी है।

The post बिना तैयारी रामपुर कैसे लडे़गा कोरोना से appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews