ठियोग- जुब्बल नावर कोटखाई की सभी बाज़ारों व सार्वजनिक स्थलों को सेनिटाइज कर दिया गया है। दो दिन पूर्व मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर कोरोना वारयस से बचने के लिए प्रशासन को ऐहतियात बरतने के आदेश किए थे। इसी दौरान मुख्य सेचतक नरेंद्र बरागटा ने उतराखंड हिमाचल सीमा पर कुड्डू बैरियर का भीऔचक निरीक्षण किया था। बैरियर पर नियमित रुप से उतराखंड से हिमाचल की ओर टैक्सियों का आना जाना लगा हुआ था। जिस कारण मौके पर ही बैरियर से आने जाने वाली टैक्सियों व बसों की आवाजाही को रोकने का निर्णय लिया गया था। नरेंद्र बरागटा ने जुब्बल अस्पताल,सरस्वतीनगर अस्पताल व कोटखाई अस्पताल कि भी औचक निरीक्षण कर मौके पर ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए थे। भाजपा मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि नरेंद्र बरागटा के आदेशो के बाद कुडडू बैरियर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों की जांच के लिए तैनात है और यहां से आने जाने वाले लोगों के बुखार को जांचने के लिए इंफरारेड थरमामीटर भी दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरस्वतीनगर,कोटखाई व जुब्बल अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं तथा नगर परिषद् कोटखाई व जुब्बल बाजारों को सेनिटाइज कर दिया गया है। भाजपा जुब्बल कोटखाई पदाधिकारियों मंडल अध्यक्ष गोपाल जबैईक, महामंत्री सतीश पीरटा,राकेश शर्मा, रावेन्दर चौहान, कुलविंदर भिखटा,यशवीर जस्टा, राम प्रकाश जगीथठा,इंद्र सिंह धांनटा,सुरेन्द्र धौलटा,अशोक जस्टा,महावीर जक्टा, सिकंदर चौहान, सुंदर डोगरा, प्रवीन छाजटा,राकेश डोगरा, राजीव मैहता,अंकुश चौहान, महावीर जक्टा, अजय बिष्ट, रजनी चौहान, यशपाल शर्मा,करम सिंह,मीनाक्षी मांटा,दलीप टायसन, जतिन चौहान,रितेश चौहान,विकास काल्टा,भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि नरेंद्र बरागटा ने जुब्बल कोटखाई का दौरा कर यहाँ की जनता को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक किया तथा प्रशासन को भी मुस्तैद किया। जिसके लिए जुब्बल नावर कोटखाई की जनता मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा की आभारी है।
The post कोटखाई बाजार को किया सेनेटाइज appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment