500 फीट खाई में गिरी बोलेरो, शोक में बंद रहा बाजार
नेरवा – ग्राम पंचायत नेरवा के युवा उप प्रधान एवं क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी नरेश भिख्टा की एक वाहन दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। क्षेत्र के हंसमुख और समाजसेवी नरेश की मौत से पूरा नेरवा शोक में डूब गया। जानकारी के अनुसार नरेश उर्फ़ बेबी भिख्टा पुत्र संत राम,आयु 35 वर्ष शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे अपनी निजी बोलेरो गाड़ी संख्या (एचपी 17 सी/5200) से अपने घर कलारा जा रहे थे। इस दौरान यह वाहन उनके घर से चंद मीटर पहले दुर्घटनाग्रस्त हो कर करीब पांच सौ फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में नरेश की मौके पर ही मौत हो गई। इस समय यह हादसा पेश आया उस समय नरेश गाड़ी में अकेले ही स्वर थे। हादसे का पता चलने पर ग्रामीण उन्हें नेरवा अस्पताल लेकर गए जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत पर शोक स्वरुप नेरवा बाजार शनिवार को बंद रहा। नरेश अपने पीछे पांच वर्षीय पुत्र, पत्नी, बूढ़े माता-पिता एवं दो भाई छोड़ गए हैं। उधर शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया एवं दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार नेरवा अरुण कुमार ने मृतक के परिजनों को बीस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है। एसडीपीओ चौपाल वरुण पटियाल ने हादसे की पुष्टि की है।
The post नेरवा के उपप्रधान की हादसे में मौत appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment