आज संपूर्ण विश्व कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है। दुनियाभर में इस महामारी से कई मौतें भी हो गई हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना वायरस से बचने का सबसे बड़ा उपाय घर के अंदर ही रहना है एवं एक-दूसरे से एक मीटर का फासला रखना है। यही कारण है कि केंद्र सरकार ने संपूर्ण देश में 21 दिन तक लॉकडाउन लागू किया है। लाजमी है कि इस संकट से देश को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। खैर हम अपने राज्य हिमाचल की बात करते हैं, यहां कर्फ्यू के कई कारण प्रदेशवासी घर पर ही दुबके हैं और वहीं कई ऐसे कर्मवीर हैं जो अपनी परवाह किए बगैर कोरोना की रोकथाम के लिए सेवाएं दे रहे हैं। राज्य सरकार रोजाना जनता की सहूलियत एवं कोरोना से निपटने हेतु हरसंभव कदम उठा रही है। जब राज्य सरकार और कुछ कर्मवीर हम सबकी सुरक्षा के लिए सेवाएं दे रहे हैं तो क्यों न हम भी उनकी मदद के लिए एक कदम उठाएं।
इतना ही नहीं संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार ने भी दानवीरों से कोरोना प्रभावितों की मदद का आग्रह किया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस संबंध में ट्वीट भी किए हैं।
बैंक खाता संख्याः 50100340267282 पर करें अंशदान
माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने इस दिशा में एक सराहनीय पहल की है। हिमाचल सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए एचडीएफसी बैंक की छोटा शिमला स्थित शाखा में एक नया बैंक खाता संख्याः 50100340267282, आईएफएससी संख्याः एचडीएफसीओ004116 खोला है। कोरोना वायरस के प्रभावितों की सहायता के लिए जो भी व्यक्ति अंशदान करना चाहते हैं वो इस खाते में दान कर सकते हैं।
इस तरह खर्च होगी अंशदान की राशि
उक्त बैंक खाते में प्राप्त राशि से कोविड-19 से निपटने के लिए सुचारू रूप से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अन्य संबंधित अधिकारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण सुनिश्चित किए जाएंगे। राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार यह राशि अन्य आवश्यक वस्तुएं जैसे खाद्य पदार्थों और दवाओं की आपूर्ति के लिए भी खर्च की जाएगी। खाते में प्राप्त राशि को केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत प्रदेश में पात्र काॅर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के लिए खर्च किया जाएगा। इस पुण्य कार्य के लिए दानकर्ता ऑनलाइन लिंक www.himachal.nic.in पर भी दान कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने की अपील
माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने जनता से कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपील की है। उन्होंने अपील संदेश में कहा है कि ‘‘सारा विश्व आज कोरोना वाइयस के बहुत बड़े संकट में से गुजर रहा है। हमारा प्रदेश भी इस से अछूता नहीं है। आप सब भी इस संकट के दौर में मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान दें।’’
courtesy: CMO Himachal Pradesh
Post a Comment